Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SC ने आरे में पेड़ों की कटाई रोकी,सरकार ने कहा-जितने कटने थे कट गए

SC ने आरे में पेड़ों की कटाई रोकी,सरकार ने कहा-जितने कटने थे कट गए

जानिए आरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज क्या-क्या हुआ 

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
सुप्रीम कोर्ट ने आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई पर लगाई रोक
i
सुप्रीम कोर्ट ने आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई पर लगाई रोक
(फोटो: PTI)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि मुंबई की आरे कॉलोनी में और पेड़ ना काटे जाएं. कोर्ट ने 7 अक्टूबर को कहा कि हमें इस पूरे मामले को देखना है. इस मामले की अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिलाया कि अब से कोई भी पेड़ नहीं काटा जाएगा.

बता दें कि शीर्ष अदालत ने पेड़ों को गिराए जाने के खिलाफ रिषव रंजन नामक एक लॉ स्टूडेंट के मुख्य न्यायाधीश को लिखे लेटर के आधार पर 6 अक्टूबर को स्पेशल बेंच का गठन किया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस लेटर को जनहित याचिका के तौर पर दर्ज करने का फैसला किया था. 

7 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अरुण मिश्रा और अशोक भूषण की स्पेशल बेंच ने इस मामले पर सुनवाई शुरू की. सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा, 'हमें बताइए यह (आरे क्षेत्र) ईको सेंसटिव जोन है या नहीं, हमें दस्तावेज दिखाइए.''

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जितने पेड़ कटने थे, कट चुके हैं.

जस्टिस मिश्रा ने जोर देकर कहा कि (फिलहाल) यथास्थिति बरकरार रहनी चाहिए, और पेड़ ना काटे जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अगर अभी भी कोई प्रदर्शनकारी गिरफ्तार या हिरासत में है, तो उसे रिहा किया जाए.

बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने 4 अक्टूबर को आरे कॉलोनी को वन क्षेत्र घोषित करने और वहां पेड़ों की कटाई संबंधी बीएमसी का एक फैसला रद्द करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आरे क्षेत्र में 4 अक्टूबर की रात में ही पेड़ों की कटाई शुरू हो गई थी. जिसके विरोध में भारी प्रदर्शन देखने को मिला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Oct 2019,11:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT