Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एसिड अटैक फाइटर लक्ष्मी पर बायोपिक, कहा-बढ़ेगी जागरुकता 

एसिड अटैक फाइटर लक्ष्मी पर बायोपिक, कहा-बढ़ेगी जागरुकता 

दीपिका निभाएंगी लक्ष्मी का किरदार

गर्विता खैबरी
वीडियो
Published:
Photo altered by The Quint
i
null
Photo altered by The Quint

advertisement

दीपिका पादुकोण निभाएंगी एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार. एक लड़की जिसने कितना कुछ सहा लेकिन हार नहीं मानी. ये कहानी है दिल्ली की लक्ष्मी अग्रवाल की. एक आम सी लड़की जो अपनी दिलेरी से खास बन गई. एसिड अटैक का मुकाबला करने वाली लक्ष्मी की जिंदगी पर मेघना गुलजार जैसी कामयाब निर्देशक फिल्म बनाने जा रही हैं. दीपिका, लक्ष्मी का किरदार अदा करेंगी. इस फिल्म के साथ ही दीपिका प्रोड्यूसर भी बनेंगी. लक्ष्मी ने इस फिल्म और अपनी जिंदगी के बारे में क्विंट से बात की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लक्ष्मी ने फिल्म को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि मेघना गुलजार ने साल 2016 में फिल्म का कॉन्ट्रेक्ट उनके साथ साइन किया था. लक्ष्मी ने कहा,

फिल्में देखकर काफी लोग जागरुक होते हैं. मेघनाजी कई प्रेरणादायी स्टोरी लेकर सामने आती हैं. ये काफी खुशी की बात है कि मेरी स्टोरी भी आ रही है. लोगों को इस तरह पता चलेगा कि एक सर्वाइवर की जिंदगी क्या होती है. एसिड अटैक के बाद क्या हालत हो जाती है. बाकी एसिड अटैक सर्वाइवर भी निकलकर बाहर आएंगे. उन्हें भी लगेगा कि उन्हें बाहर आकर बोलना चाहिए. अपनी बात को रखना चाहिए. ऐसे लोगों को दोषी ठहराना भी बंद होगा.  
लक्ष्मी, एसिड अटैक सर्वाइवर

मिसाल बनी लक्ष्मी की जिंदगी

महज 15 साल की उम्र में लक्ष्मी को जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द झेलना पड़ा जब एक लड़के ने उन पर एसिड फेंक दिया. चेहरा बुरी तरह झुलस गया. कई सर्जरी करनी पड़ी. लेकिन जज्बे और हिम्मत ने नई राहें खोल दीं. 2014 में लक्ष्मी को मिशेल ओबामा के हाथों इंटरनेशनल विमेन ऑफ करेज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिलहाल वो अपने एनजीओ छांव फाउंडेशन के जरिए एसिड अटैक पीड़ित लड़कियों के लिए काम कर रही हैं. लक्ष्मी ने बताया कि फिल्म को लेकर वो लगातार डायरेक्टर मेघना गुलजार के संपर्क में हैं,

मेरी मेघनाजी से लगातार बात हो रही है. मैं अपनी कहानी उनको बताती रहती हूं. मेरी जिंदगी को वो दर्शा रही हैं. दीपिकाजी से मेरी मुलाकात नहीं हुई है. लगातार मेरी मेघनाजी से ही बात चल रही है. वो मेरे पूरे जीवन पर ही बात कर रही हैं.
लक्ष्मी, एसिड अटैक सर्वाइवर

फिल्म की शूटिंग फरवरी 2019 में शुरू होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT