advertisement
दीपिका पादुकोण निभाएंगी एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार. एक लड़की जिसने कितना कुछ सहा लेकिन हार नहीं मानी. ये कहानी है दिल्ली की लक्ष्मी अग्रवाल की. एक आम सी लड़की जो अपनी दिलेरी से खास बन गई. एसिड अटैक का मुकाबला करने वाली लक्ष्मी की जिंदगी पर मेघना गुलजार जैसी कामयाब निर्देशक फिल्म बनाने जा रही हैं. दीपिका, लक्ष्मी का किरदार अदा करेंगी. इस फिल्म के साथ ही दीपिका प्रोड्यूसर भी बनेंगी. लक्ष्मी ने इस फिल्म और अपनी जिंदगी के बारे में क्विंट से बात की.
लक्ष्मी ने फिल्म को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि मेघना गुलजार ने साल 2016 में फिल्म का कॉन्ट्रेक्ट उनके साथ साइन किया था. लक्ष्मी ने कहा,
महज 15 साल की उम्र में लक्ष्मी को जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द झेलना पड़ा जब एक लड़के ने उन पर एसिड फेंक दिया. चेहरा बुरी तरह झुलस गया. कई सर्जरी करनी पड़ी. लेकिन जज्बे और हिम्मत ने नई राहें खोल दीं. 2014 में लक्ष्मी को मिशेल ओबामा के हाथों इंटरनेशनल विमेन ऑफ करेज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिलहाल वो अपने एनजीओ छांव फाउंडेशन के जरिए एसिड अटैक पीड़ित लड़कियों के लिए काम कर रही हैं. लक्ष्मी ने बताया कि फिल्म को लेकर वो लगातार डायरेक्टर मेघना गुलजार के संपर्क में हैं,
फिल्म की शूटिंग फरवरी 2019 में शुरू होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)