advertisement
एसिड हमले में 80 फीसदी झुलसने, 5 साल कोमा और 9 साल तक आंखों की रोशनी न होने के बाद ये प्रमोदिनी की हिम्मत और जज्बा ही है जो उन्हें जिंदगी इतना आगे ले आई है.
14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन प्रमोदिनी की सगाई हुई. उनके मंगेतर सरोज साहू हैं, जो पिछले कई सालों से उनकी मदद कर रहे हैं. दोस्ती से बढ़कर अब ये रिश्ता प्यार के बंधन में बंध गया है.
प्रमोदिनी को प्यार से लोग रानी बुलाते हैं. वो जब 16 साल की थीं तो उनके ऊपर एक शख्स ने एसिड से हमला कर दिया था. रानी बताती हैं कि उनकी और सरोज की मुलाकात 2014 में हुई थी. उस दौरान वो अस्पताल में थीं.
दरअसल, रानी की आंखों की रोशनी जा चुकी थी. उनका मानना था कि रौशनी लौटने तक वो शादी नहीं करेंगी.
रानी के आंखों का ऑपरेशन जुलाई, 2017 में हुआ और उन्हें काफी हद तक दिखाई देने लगा. इसके बाद उन्होंने सगाई करने का फैसला किया.
2009 में रानी पर एसिड हमला हुआ था. इस हमले में वो 80% तक झुलस गई थी.
रानी के मंगेतर सरोज साहू का कहना है कि वो उन्हें दिल से चाहते हैं, क्योंकि रानी का मन साफ है.
सगाई का ये कार्यक्रम काफी धूमधाम से किया गया. इस दौरान रानी के कई दोस्त इसमें शामिल हुए.
वीडियो एडिटर- मोहम्मद इब्राहिम
ये भी देखें : Valentine’s Day Special: ड्राइवरों की जुबानी, प्यार की वो कहानी...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)