advertisement
गालिब गुरु, उसी अफजल गुरु का बेटा, जिसे साल 2013 में संसद पर हमला करने के मामले में फांसी की सजा दी गई थी, उसने कहा है कि अब उसके पास आधार कार्ड है और उसे उम्मीद है कि उसे विदेश में मेडिकल स्कॉलरशिप के लिए भारतीय पासपोर्ट मिलेगा.
गालिब ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं ये अपील करता हूं कि मुझे पासपोर्ट मिलना चाहिए. मेरे पास आधार कार्ड भी है. अगर मुझे पासपोर्ट मिल जाता है तो मुझे अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप मिल जाएगी.’’
18 साल के गालिब जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में अपनी मां के साथ रहते हैं. गालिब के मुताबिक उनको साल 2013 में आधार कार्ड मिला था.
एक अखबार के मुताबिक, गालिब भारत में ही किसी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहेंगे, लेकिन वो कुछ ऑप्शन भी खुले रखना चाहते हैं.
'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक, गालिब गुरु ने कहा कि उनकी मां ने उनको लोकल और पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से अलग थलग रखा है.
गालिब ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)