advertisement
2019 के पास आते ही चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है. जिसे भी देखें वो एक ही सवाल पूछ रहा है कि लोकसभा चुनावों में इस बार किसकी जीत होगी, किस पार्टी को देश की सत्ता की कमान मिलेगी और कौन प्रधानमंत्री बनेगा?
राजनीति में कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर निकलता है. यही वजह है कि यूपी पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. उत्तर प्रदेश में अगर समाजवादी पार्टी और बीएसपी का गठबंधन हो जाता है तो तस्वीर काफी बदली दिखाई दे सकती है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से खास बताचीत में कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए हर संभव कोशिश होगी. उन्होंने कहा देश को बचाने के लिए SP-BSP मिलकर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: 2019 लोकसभा चुनाव SP-BSP साथ लड़ेगी: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष के मुताबिक, बीजेपी सिर्फ घोषणा करना जानती है, उन पर अमल करना वो नहीं चाहती. उन्होंने कहा,
अखिलेश यादव के मुताबिक, बीजेपी ने पीएम मोदी को काफी बड़ा बना दिया है लेकिन फिर भी किसानों और गरीबों को कुछ भी हासिल नहीं हो पाया. उन्होंने कहा, "ये एक व्यक्ति का चुनाव नहीं, देश का चुनाव है"
अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी से बड़ा भ्रष्टाचार इस देश में अब तक नहीं हुआ है. सरकार भी जानती है कि नोटबंदी का उनका फैसला गलत था. उन्होंने ये भी कहा कि नोटबंदी का फैसला अमेरिका के दबाव मे लिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)