समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश का कहना है कि बीजेपी सिर्फ सपने दिखाती है. उन्होंने कहा, हमारा मकसद बीजेपी को रोकना है और रीजनल पार्टियां ये कर सकती हैं.
क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में एसपी अध्यक्ष ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, बीजेपी सावधान हो जाए, जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है.
गंभीर परिणाम भुगतने होंगे बीजेपी को
एसपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने जो वादे किए थे वो अब तक पूरे नहीं हुए. अगर वादे पूरे नहीं हुए तो बीजेपी को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में जनता ने साफ संदेश दिया है कि जनता उनके भुलावे में नहीं आने वाली है.
अखिलेश का कहना है कि अब केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी के पास अब समय नहीं है. पिछले पांच बजट में जब पैसा नहीं दिया तो कोई भी कोशिश कर लीजिए पैसा नहीं मिल पाएगा.
एसपी अध्यक्ष के मुताबिक, बीजेपी सिर्फ घोषणा करना जानती है, उन पर अमल करना वो नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों की सपना दिखाने की आदत है? अब भी नया सपना दिखा रहे हैं. नया सपना है डिफेंस कॉरिडोर बनाने का. लेकिन पिछली घोषणाओं का क्या हुआ? एम्स का उदाहरण लीजिए, योजना के लिए पैसा नहीं है तो कैसे करेंगे ये सब?
एसपी-बीएसपी का गठबंधन मजबूत है
एसपी अध्यक्ष का कहना है कि एसपी और बीएसपी के बीच मजबूत गठबंधन बना है. उन्होंने कहा, तीन चुनाव इसकी बानगी हैं, फूलपुर-गोरखपुर, राज्यसभा चुनाव में हमने दिखाया है कि हम मिलकर बेहतरीन तरीके से चुनाव जीत रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी MLC इलेक्शनः SP-BSP गठबंधन की खातिर अखिलेश ने सीट छोड़ी
लोकसभा चुनाव में सीटों की बात के सवाल पर अखिलेश ने कहा, जब समय आएगा तब देखा जाएगा.
बीजेपी को हराने के लिए साथ आने की जरूरत
कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी जीती तो देश का नुकसान होगा, इसलिए सबको साथ आना होगा. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी की टीएमसी, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और बाकी जो भी रीजनल पार्टियां मोदी के विरोध में साथ आना चाहती है हम तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)