advertisement
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल में तीन साल की बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में बच्ची की मां ने मोदी और योगी सरकार से दोषियों को सजा-ए-मौत दिए जाने की मांग की है. बच्ची की मां ने कहा है कि अगर दोषियों को केवल 7 साल की सजा दी जाएगी, तो वे जेल से छूटकर और अपराध करने को प्रोत्साहित हो सकते हैं.
बता दें, पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के कारण तीन साल की बच्ची की हत्या कर उसका शव कूड़े के ढेर में डाल दिया गया था. बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी जाहिद और असलम को गिरफ्तार किया गया है.
बच्ची की मां ने बताया कि 30 तारीख को उनकी बच्ची लापता हो गई थी. उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने पूरे टप्पल में बच्ची को ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. बच्ची की मां ने बताया, ‘दो तारीख को झाड़ू लगाने वालों ने बताया कि कूड़े के ढेर पर कोई बच्चा पड़ा हुआ है... वहां कुत्ते लगे थे...जाकर देखा तो पता चला कि हमारी ही बेटी थी. हमारी बच्ची की बहुत बुरी हालत थी, उसे देखा नहीं जा रहा था.’
बच्ची की मां ने कहा कि जाहिद और असलम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार से दोनों दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की है.
मृत बच्ची की मां ने आरोप लगाया कि सह-आरोपी असलम अपनी ही 4 साल की बेटी का रेप कर चुका है. उसी दिन आरोपी की पत्नी अपनी बेटी को लेकर घर से निकल गई थी.
बता दें, 30 मई को बच्ची अपने घर से लापता हो गई थी. खोजबीन करने के बाद बच्ची का कुछ पता नहीं चला, तो परिवार वालों ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. हालांकि बच्ची को बचाया नहीं जा सका और 31 मई को ही हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम पर है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)