Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंबेडकर जयंती पर आगरा के दलितों ने क्यों कहा,मोदी ने कुछ नहीं किया

अंबेडकर जयंती पर आगरा के दलितों ने क्यों कहा,मोदी ने कुछ नहीं किया

“भगवान की भी जाति बताने लगे हैं कुछ लोग”

ईश्वर रंजना
वीडियो
Updated:
आगरा के दलित छात्रों की नाराजगी
i
आगरा के दलित छात्रों की नाराजगी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: सुनील गोस्वामी

वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी

भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक और दलित चिंतक डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज जयंती है. डॉक्‍टर अंबेडकर ने छुआछूत और जातिवाद के खात्‍मे के लिए खूब आंदोलन किए. लेकिन क्या 70 साल बाद दलितों की समाजिक हालत में बदलाव आया है?

यही समझने के लिए क्विंट ने अंबेडकर जयंती और लोकसभा चुनाव से पहले दलित युवाओं के साथ उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चौपाल लगाई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आगरा के रहने वाले आदित्य कहते हैं, “जिस तरह का भारत बाबा साहब ने सोचा था, वो अबतक नहीं बन सका. वो हमेशा समानता की बात करते थे, लेकिन हमें अबतक बराबरी का दर्जा नहीं मिला.”

“भगवान की भी जाति बताने लगे हैं कुछ लोग”

सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गौतम बताते हैं, “जातिवाद लोगों में इतनी फैल गई है कि लोगों ने देवताओं में भी भेदभाव करना शुरू कर दिया है. सत्ता में बैठे लोग भगवान हनुमान की जाति के बारे में बात कर रहे हैं. कभी हनुमान जी को दलित बता रहे हैं, तो कभी किसी को कुछ.”

दलितों के बदलते हालात पर अलग अलग नजरिया

क्विंट की चौपाल में दलित समाज के छात्रों ने दलित समाज के प्रति लोगों के बदलते नजरिए पर भी खुलकर अपनी राय रखी.

छात्र गौरव ने कहा, ''नई पीढ़ी की सोच बदली है. लेकिन क्लास में पूछते हैं कि कौन कौन एससी/एसटी कैटेगरी से हैं, तो ये बहुत अजीब होता है, जब हम सब एक क्लास में हैं तो ये पूछने की क्या जरूरत है.”

ये भी पढ़ें- सहारनपुर के दलित युवा किसे देंगे वोट?

“दलितों को नहीं हुआ मोदी सरकार से फायदा”

जब क्विंट की चौपाल में मोदी सरकार के पांच साल के बारे में दलित छात्रों से पूछा गया, तो उन्होंने तुरंत अपनी नाराजगी जाहिर की.

मनोज गौतम का मानना है कि अगर मोदी सरकार पांच साल में दलितों के लिए कुछ करती, तो फिर दो अप्रैल को दलित आंदोलन और भारत बंद की जरूरत ही नहीं पड़ती. दलितों का सबसे ज्यादा उत्‍पीड़न यूपी की योगी सरकार में हुआ है, क्योंकि ये लोग चाहते ही नहीं हैं कि दलित समाज आगे बढ़े.

ये भी पढ़ें- डॉ. अंबेडकर,जिन्होंने 3 शिक्षकों से मंत्र लेकर बदली भारत की तस्वीर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Apr 2019,09:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT