Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका की बस पर ‘अंबेडकर’, झूठा है दावा

अमेरिका की बस पर ‘अंबेडकर’, झूठा है दावा

अंबेडकर और उनकी पत्नी की बस पर लगी एक पोस्टर की तस्वीर वायरल हो रही है

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
अंबेडकर और उनकी पत्नी की बस पर लगी एक पोस्टर की तस्वीर वायरल हो रही है
i
अंबेडकर और उनकी पत्नी की बस पर लगी एक पोस्टर की तस्वीर वायरल हो रही है
(फोटो: सोशल मीडिया)

advertisement

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

दलित आयकन और भारतीय संविधान के जनक डॉ. बीआर अंबेडकर और उनकी पत्नी सविता अंबेडकर की बस पर लगी एक पोस्टर की तस्वीर वायरल हो रही है.

वायरल फोटो के साथ लिखे मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि USA के कोलंबिया में एक सिटी बस में BR Ambedkar  और उनकी पत्नी के सम्मान में ये तस्वीरें लगाई गईं हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फेसबुक और ट्विटर पर ये तस्वीर इस दावे के साथ वायरल हुई कि अमेरिका बीआर अंबेडकर को आदर्श मानता है

19 सितंबर को फेसबुक यूजर महेंद्र सिंह खंडेलवाल ने एक पोस्ट की, जिसे 9,300 बार शेयर किया गया और वीडियो रिकॉर्ड करने के समय तक 99,000 से ज्यादा  रिएक्शन मिल चुकी हैं. फेसबुक और ट्विटर पर एक कीवर्ड सर्च करने पर ये तस्वीर कई लोगों और ग्रुप की टाइमलाइन पर एक जैसी दावों के साथ दिख जाती हैं.

तस्वीर से की गई है छेड़छाड़

जब हमने इस तस्वीर की जांच की तो हमें पता चला की इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च से विकिमीडिया पर एक बस की तस्वीर मिलती है जो वायरल फोटो की बस से मिलती जुलती है. विकिमीडिया पर लिखी जानकारी से पता चलता है कि ये तस्वीर इंग्लैंड के बाथ में एक टूरिस्ट बस की है 28 जुलाई 2008 को Adrian Pingstone ने ये तस्वीर क्लिक की थी

वायरल तस्वीर और विकिमीडिया की तस्वीर को मिलाने पर पता चलता है कि ओरिजिनल विकिमीडिया की तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है.

हमें डॉ अंबेडकर और सविता अंबेडकर की वायरल इमेज वाली वही तस्वीर भी मिली जो 2017 के एक ब्लॉग में इस्तेमाल की गई थी.

फर्जी तस्वीर का इस्तेमाल कर फैलाया जा रहा झूठ

साफ तौर पर, फर्जी तस्वीर का इस्तेमाल कर झूठ फैलाया जा रहा है. एक नैरेटिव जिसपर आसानी से विश्वास किया जा सकता है. क्योंकि  डॉ. अंबेडकर ने, 1927 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में पीएचडी की थी और फिर 1952 में उन्हें मानद उपाधि मिली थी.

अगर ऐसी कोई तस्वीर, वीडियो या जानकारी है जिसे आप वेरिफाई करना चाहते हैं, तो हमें 9643651818 पर WhatsApp करें या webqoof@thequint.com पर हमें लिखें.  तब तक क्विंट हिंदी को लाइक, शेयर, सब्सक्राइब करें और वेबकूफ न बनें!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT