advertisement
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास ने 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार आवेश तिवारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. 14 अगस्त को, वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में लिखा गया था कि दास ने BJP नेताओं राजा सिंह और अनंत कुमार हेगड़े के नफरत भरे भाषणों को फेसबुक से हटाए जाने से रोका. तिवारी ने फेसबुक पर WSJ का लेख शेयर किया था और अपनी पोस्ट में संक्षेप में उसके बारे में लिखा था. जिसके बाद दास ने तिवारी पर ऑनलाइन धमकी की शिकायत की थी.
तिवारी ने भी 17 अगस्त को अंखी दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. रायपुर पुलिस ने 'सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने और आपराधिक धमकी' के लिए प्राथमिकी दर्ज की. तिवारी का कहना है कि उन्हें दास निशाना बना रही हैं.
वो बताते हैं कि न जाने क्यों उन्हें अनुमान था कि ऐसा हो सकता है. मैंने जब वॉल स्ट्रीट जनरल के रिपोर्ट का प्वांइट बनाकर अपने फेसबुक वॉल पर लगाया तो वो बहुत तेजी से वायरल हो रही थी. एक और व्यक्ति हिंमाशु देशमुख ने उसमें अंखी दास को टैग किया. टैग किए जाने के बाद मैंने अंखी दास की प्रोफाइल देखी.
तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज होने की इंटरनेशन मीडिया में आलोचना हो रही है. तिवारी का कहना है कि फेसबुक अंततः अपने यूजर्स के प्रति जवाबदेह है लेकिन अपने कर्तव्य में वो विफल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)