Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर की अरवा बनीं 250 से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ियों की आवाज

कश्मीर की अरवा बनीं 250 से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ियों की आवाज

अरवा को साइन लैंग्वेज सीखने की प्रेरणा अपनी मां को देखकर मिली

वत्सला सिंह
वीडियो
Published:
10वीं क्लास की ये लड़की 250 खिलाड़ियों की है ट्रांसलेटर
i
10वीं क्लास की ये लड़की 250 खिलाड़ियों की है ट्रांसलेटर
(फोटो: The Quint)

advertisement

कैमरापर्सन: मसरत जेहरा
वीडियो एडिटर: अशीश मैक्यून

कश्मीर की 16 साल की एक लड़की आज 250 दिव्यांग खिलाड़ियों की मदद कर रही है. वो दिव्यागों को अपनी आवाज दे रही है जो बोल सुन नहीं पाते. उसको ये प्रेरणा अपने घर से ही मिली. अरवा उन दिनों को याद करते हुए बताती है, जब वो अपनी मां को देखती थी कि वो बोल सुन नहीं पाती. इसकी वजह से उन्हें कितनी दिक्कत आती है. अरवा को उसके मामा ने साइन लैंग्वेज सिखाई.

मेरी मां जो कहती थी, वो हम समझ नहीं पाते थे, न ही वो हमें समझ पाती थी. पापा और नानी ठीक से उनसे बात भी नहीं करते थे. ये सब देखकर मैंने साइन लैंग्वेज सीखने का फैसला किया ताकि उनको समझ संकू और उनकी मदद कर सकूं.
अरवा इम्तियाज, ट्रांसलेटर
अरवा के माता पिता(फोटो: Masrat Zahra)

आरवा, तमाम खिलाड़ियों के साथ साथ अपनी मां की भी ट्रांसलेटर हैं. वो स्कूल के बाद ट्रांसलेटर का काम करती है.

इन लोगों में काफी टैलेंट है, जिसे दिखाने की जरूरत है. कोई उनको नहीं समझता इसलिए मैंने उनकी आवाज बनने की ठानी.
अरवा इम्तियाज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अरवा अभी सिर्फ 10वीं क्लास में है और उसने इतनी बड़ी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है. कोच जो भी बताते हैं, वो अरवा खिलाड़ियों को ट्रांसलेट करके बताती है. अरवा के लिए ये सब आसान नहीं है. कई बार जब खिलाड़ी नेशनल खेलने जाते हैं तो उसे अपना स्कूल छोड़ना पड़ता है. अपने इस काम के लिए अरवा पैसे भी नहीं लेती.

अरवा 250 खिलाड़ियों की मदद करती है(फोटो: Masrat Zahra)

अरवा के पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं. वो कहते हैं कि उनकी बेटी जो भी कर रही है, उस पर उन्हें गर्व है.

मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं, लेकिन मेरे पिता के पास ट्यूशन फीस नहीं हो पाती. अब अल्लाह पर निर्भर है, देखते हैं क्या होता है. क्या पता खिलाड़ियों की मदद करते करते मैं भी डॉक्टर बन जाउं.
अरवा इम्तियाज

अरवा को उम्मीद है कि उसके इस काम में सरकार मदद करेगी.

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT