advertisement
बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम (Bihar Board 12th Result 2023) घोषित कर दिया है. गया जिले के मिर्जा गालिब कालेज से कॉमर्स में कोमल कुमारी ने पूरे बिहार में दूसरा स्थान लाकर गया का नाम रोशन किया है. कोमल कुमारी को 500 में से 475 अंक (94.8%) मिले हैं. कोमल शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार टोली मुहल्ले में रहती हैं.
94.8 फीसदी अंक लाकर बिहार के दूसरे टॉपर बनने वाली कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने टीचर को दिया है. कोमल 10वीं में भी टॉपर थीं और उन्हें अपने स्कूल में सबसे अधिक मार्क्स मिले थे. वहीं कोमल आगे की पढ़ाई पूरी कर टीचर बनना चाहती हैं.
कोमल के पिता आटा चक्की चलाते हैं और इसी से इनका और इनके परिवार का घर चलता है. इसी के कमाई से उन्होंने अपनी बेटी कोमल को पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़े. कोमल की इस सफलता से वो काफी खुश हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)