Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar:पिता चलाते हैं आटे की चक्की,गरीबी में बीता बचपन, सेकेंड टॉपर कोमल की कहानी

Bihar:पिता चलाते हैं आटे की चक्की,गरीबी में बीता बचपन, सेकेंड टॉपर कोमल की कहानी

Bihar Board 12th Result 2023:कोमल ने 500 में से 474 अंक प्राप्त किया है,उनके पिता आटा चक्की चला कर बेटी की पढ़ाया.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>गया की कोमल कुमारी कॉमर्स संकाय में दूसरी टॉपर.</p></div>
i

गया की कोमल कुमारी कॉमर्स संकाय में दूसरी टॉपर.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम (Bihar Board 12th Result 2023) घोषित कर दिया है. गया जिले के मिर्जा गालिब कालेज से कॉमर्स में कोमल कुमारी ने पूरे बिहार में दूसरा स्थान लाकर गया का नाम रोशन किया है. कोमल कुमारी को 500 में से 475 अंक (94.8%) मिले हैं. कोमल शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार टोली मुहल्ले में रहती हैं.

94.8 फीसदी अंक लाकर बिहार के दूसरे टॉपर बनने वाली कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने टीचर को दिया है. कोमल 10वीं में भी टॉपर थीं और उन्हें अपने स्कूल में सबसे अधिक मार्क्स मिले थे. वहीं कोमल आगे की पढ़ाई पूरी कर टीचर बनना चाहती हैं.

यह सिर्फ मेहनत से हुआ है और इसी तरह आगे भी मेहनत कर b.ed करना चाहते हैं और कॉमर्स स्ट्रीम से टीचर बनना चाहते हैं.
कोमल कुमारी, सेकेंड कॉमर्स टॉपर

कोमल के पिता आटा चक्की चलाते हैं और इसी से इनका और इनके परिवार का घर चलता है. इसी के कमाई से उन्होंने अपनी बेटी कोमल को पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़े. कोमल की इस सफलता से वो काफी खुश हैं.

मैंने काफी गरीबी स्थिति में अपनी बेटी को पढ़ाया है. मेरी बेटी बहुत मेहनत की है वो रात में जाग-जाग कर पढ़ाई करती थी. हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि ये टॉपर बनी. अगर सरकार से कुछ हेल्प मिलता तो और अच्छे से पढ़ाते. हमारी बेटी बचपन से मेहनती थी.
अशोक कुमार, कोमल के पिता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Mar 2023,09:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT