मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पल में खाकी, पल में खादी: बिहार के DGP से नीतीश के गुप्तेश्वर 

पल में खाकी, पल में खादी: बिहार के DGP से नीतीश के गुप्तेश्वर 

गुप्तेश्वर पांडे के डीजीपी रहते हुए बिहार में कुल 4951 मर्डर के मामले सामने आए. 

शादाब मोइज़ी
वीडियो
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: दीप्ती रामदास

बिहार चुनाव से पहले 'खाखी टू खादी' की यात्रा चल रही है. बिहार के पुलिसिया तंत्र के सबसे बड़े अधिकारी डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अब 'विघायक जी इन वेटिंग' बन गए हैं. 1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर गुप्तेश्वर पांडे ने अपनी नौकरी को वक्त से पहले बाय-बाय कहा और फिर नीतीश कुमार को हाय-हैलो.

संविधान, कानून या फिर किसी भी लिखित कागजात में ये तो नहीं लिखा कि एक डीजीपी या पुलिस अधिकारी नौकरी छोड़कर चुनाव नहीं लड़ सकता, लेकिन जब किसी राज्य के लॉ एंड ऑर्डर की कमान संभालने वाला, सत्ता में बैठी पार्टी से दिल मिलाएगा, तो जनता के दिमाग में सवाल तो उठेगा जनाब ऐसे कैसे?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुप्तेश्वर पांडे बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मौजदूगी में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गए. बक्सर सीट से पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं. 5 महीने बाद वो रिटायर होने वाले थे, फिर अगला चुनाव 2025 में. मतलब 5 साल का इंतजार करना पड़ता. वीआरएस लेने से पुलिस डिपार्टमेंट और पावर तो गया ऐसे में सिर्फ पॉलिटिक्स ही कुर्सी पर बनाए रख सकती है.

2009 में भी पांडे जी नौकरी छोड़ी थी. चर्चा चली थी कि चुनाव लड़ेंगे, हालांंकि बाद में उन्होंने नौकरी में वापस आने की इच्छा जताई और नीतीश सरकार ने उन्हें वापस नौकरी दे भी दी.

सुशांत सिंह की मौत और गुप्तेश्वर पांडे का सुर्खियों में बने रहना

कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं, पांडे जी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही गुप्तेश्वर पांडे डीजीपी कम और तीर वाली पार्टी मतलब जेडीयू के प्रवक्ता की तरह बयान के तीर छोड़े जा रहे थे.

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जब सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच की मंजूरी दी थी, तब फैसले के तुरंत बाद गुप्तेश्वर पांडे के मुंह से शब्द निकले- “बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है”.

हालांकि उन्होंने इसके लिए सफाई भी दी थी, लेकिन कमान से निकला तीर और मुंह से निकली बात वापस नहीं आती.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के कार्यकाल में क्राइम का हाल

टैक्स के पैसे से वेतन उठाने वालों से जनता सवाल भी पूछ सकती है कि सुशांत सिंह राजपूत केस के लिए जितनी बेचैनी थी वो बिहार के बढ़ते क्राइम पर क्यों नहीं दिखी. इस बात को आंकड़े से समझिए.

साल 2019 चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने गुप्तेश्वर पांडे को बिहार का डीजीपी बनाया. इनके डीजीपी रहते हुए बिहार में कुल 4951 मर्डर हुए. जिसमें से 2019 में 3138 और साल 2020 के जुलाई महीने तक 1813 मर्डर. जबकि 2017 में 2803 और 2018 में 2934 मर्डर के मामले सामने आए थे. यही नहीं जहां साल 2017 में 1594, 2018 में 1734 रॉबरी हुई थी वही 2019 में ये बढ़कर 2400 (2399) के करीब पहुंच गया.

पहले भी कई नौकरशाह राजनीति में जमा चुके हैं पांव

वैसे गुप्तेश्वर पांडे का चुनाव लड़ना या राजनीति में आना कोई देश का पहला मामला नहीं है, इनसे पहले करीब-करीब हर पार्टी में पुलिस अधिकारी से लेकर जज शामिल हुए हैं. वो भी नौकरी और राजनीति में आने के बीच ज्यादा गैप भी नहीं था.

यहां तक की देश के 46 वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रहे रंजन गोगोई का नाम भी ऐसी ही लिस्ट में है. नौ नवंबर 2019 को उनकी अगुवाई में पांच जजों की बेंच ने ही अयोध्या विवाद पर फैसला दिया था. और 17 नवंबर को पद से सेवानिवृत्त हुए. फिर 19 मार्च को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ले ली.

अगर बिहार की ही बात करें तो पूर्व आइपीएस सुनील कुमार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद से सेवानिवृत्त होने के एक महीने के अंदर ही जेडीयू में शामिल हो गए. 31 जुलाई को रिटायर हुए और 29 अगस्त को जेडायू में ऑफीशियली एंट्री. देश की बात करें तो ऐसा कमाल कई और लोग कर चुके हैं. अजित जोगी, मणिशंकर अय्यर, यशवंत सिन्हा, मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे सत्यपाल सिंह जैसे बड़े नाम भी सिविल सेवा से राजनीति में आए हैं.

ओ.पी. चौधरी ने छत्तीसगढ़ रायपुर जिला के कलेक्टर रहते हुए नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद उन्होंने अमित शाह के सामने बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. 2014 में झारखंड के आईएएस विनोद किसपोट्टा कांग्रेस में शामिल हो गए थे. राजनीति में आने के लिए उन्होंने वीआरएस ले लिया था.

जैसा कि हमने पहले बताया कानूनन ये गलत नहीं है लेकिन पब्लिक लाइफ में परसेप्शन बड़ा अहम है. नौकरी छोड़ने और राजनीति के बीच थोड़े समय का अतंराल आ जाए तो भी गनीमत है. लेकिन ये क्या बात हुई कि आज अफसर और कल नेतागिरी? जनाब ऐसे कैसे?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT