Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धर्मांतरण हो रहा होता तो ईसाइयों की संख्या लाखों में होती- भोपाल आर्चबिशप

धर्मांतरण हो रहा होता तो ईसाइयों की संख्या लाखों में होती- भोपाल आर्चबिशप

असामाजिक तत्व मिशनरीज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, हमारी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>धर्मांतरण हो रहा होता तो ईसाइयों की संख्या लाखों में होती-भोपाल आर्चबिशप</p></div>
i

धर्मांतरण हो रहा होता तो ईसाइयों की संख्या लाखों में होती-भोपाल आर्चबिशप

(फोटो-क्विंट/यूट्यूब)

advertisement

क्रिसमस (Christmas) के मौके पर आर्चडायसिस ऑफ भोपाल (Bhopal) में आर्चबिशप सेबेस्टिन दुरईराज ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर आर्चबिशप ने अपना दर्द बयां किया.

आर्चबिशप ने कहा कि, "स्कूलों में अगर धर्मांतरण हो रहा होता तो इस समय इसाइयों की संख्या लाखों में होती. कुछ असामाजिक तत्व मिशनरीज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, सरकार की जिम्मेदारी है कि वो हमारी सुरक्षा करे."

बिशप ने की सरकार से सुरक्षा की मांग

बिशप ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारी सुरक्षा नहीं हो रही, लेकिन कई जगह असामाजिक तत्व माहौल खराब करते हैं. ईश्वर हमारी सुरक्षा करता है लेकिन सरकार की भी जिम्मेदारी है.

विदेशी फंड की जांच के सवाल पर आर्चबिशप ने कहा कि, सरकार को पता है कि विदेशी फंड कहां आता है और कहां खर्च होता है लेकिन फिर भी अगर सरकार जांच करना चाहती है तो हम जांच से भागेंगे नहीं.

दरअसल बीते दिनों सरकार के तमाम मंत्रियों ने मिशनरीज फंडिंग की जांच की मांग की थी.

आर्चबिशप ने कहा कि, सरकार को हमें प्रोत्साहित करना चाहिए. 150 सालों तक जहां सरकार नहीं पहुंच पाई वहां हम पहुंचे. मिशनरीज और हमारी संस्थाएं जांच से नहीं हिचकते.बड़े बड़े दानदाता लोगों की सेवाओं के लिए हम पर विश्वास करते हैं. जहां गलत हो रहा है वहां सरकार कार्यवाही करे‌.

मिशनरीज में धर्मांतरण के आरोप पर कहा कि यदि यहां धर्मांतरण हो रहा है तो हमारी संख्या लाखों में होनी चाहिए. मिशनरीज में असामाजिक लोग तोड़फोड़ करना चाहते हैं. हमारी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. हमारी संस्थाओं पर हो रहे हमलों के मामले बढ़े हैं. ईसाई और मिशनरीज को लेकर सरकार को बहुत कुछ करने की जरूरत है. मैं राजनीतिक विषयों में नहीं कूदना चाहता. ईसाई समाज से शांति चाहता है.

आपको बता दें बीते कुछ महीनों में देशभर में मिशनरीज और चर्च पर हमले बड़े हैं. जिनमें मध्य प्रदेश के मिशनरीज स्कूल भी शामिल हैं. बिशप इन्हें हमलों से चिंतित दिखे.

आर्चबिशप ने कहा कि कई जगह असामाजिक तत्व तोड़फोड़ कर रहे हैं इन पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. यह खतरा बढ़ रहा है, तो हमारे सेवा कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. सरकार से अपील है की हमें सुरक्षा प्रदान करें. एक फादर और तीन सिस्टर को ईश्वर सुरक्षित रखेगा लेकिन सरकार का भी कर्तव्य है की सुरक्षा दे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT