Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mr. India के 'कैलेंडर',मुत्थु स्वामी,पप्पू पेजर- हंसाने वाले सतीश कौशिक रुला गए

Mr. India के 'कैलेंडर',मुत्थु स्वामी,पप्पू पेजर- हंसाने वाले सतीश कौशिक रुला गए

सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म मासूम से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी.

क्‍व‍िंट हिंदी
वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>नहीं रहे सतीश कौशिक</p></div>
i

नहीं रहे सतीश कौशिक

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया है. स्क्रीन पर अपने कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले सतीश कौशिक, इस बार लोगों को रुला गए हैं.

66 साल के कौशिक स्क्रीन पर आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली' में नजर आए थे.

1983 से सतीश कौशिक का बॉलीवुड से जो रिश्ता जुड़ा था वो अब तक चल रहा था, करीब 40 सालों से वो लगातार फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे थे. हरियाणा के रहने वाले कौशिक ने साल 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली. फिल्मों की चाहत उन्हें फिर एफटीआईआई (Film and Television Institute of India) ले आई और वहां से उन्होंने एक्टिंग की पढ़ाई की. उन्होंने 1978 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की. NSD में फिल्म एक्टर अनुपम खेर और सतीश कौशिक बैचमेट थे.

'मासूम' फिल्म से की एक्टिंग की शुरुआत

सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म मासूम से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. हालांकि इसी फिल्म में उन्होंने एक्टिंग भी की थी. इसके बाद फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' से उन्होंने एक डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया, इस फिल्म में श्रीदेवी भी थीं.

इसके अलावा सतीश कौशिक ने मशहूर फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ में एक्टिंग के साथ ही असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया था. इस फिल्म उन्होंने डायलॉग भी लिखे थे.

साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से सतीश कौशिक को एक फिल्म अभिनेता के रुप में पहचान मिली थी. सतीश ने इस फिल्म में 'कैलेंडर' नाम के एक कैरेक्टर का रोल निभाया था. इसके अलावा, कौशिक इस फिल्म में मुख्य सहायक निर्देशक के रूप में भी काम कर रहे थे. 1997 में फिल्म दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर के रोल से सतीश कौशिक ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया था.

फिल्मफेयर अवॉर्ड

फिल्म 'राम-लखन' और 'साजन चले ससुराल' के लिए उन्हें दो बार बेस्ट कॉमीडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

सतीश कौशिक ने मिस्टर इंडिया, दीवाना मस्ताना, ब्रिक लेन, साजन चले ससुराल और कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने प्रेम, हम आपके दिल में रहते हैं और तेरे नाम जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2 साल के बेटे की मौत से टूट गए थे सतीश

सतीश कौशिक की शादी साल 1985 में शशि कौशिक से हुई थी. शादी के करीब 8 साल बाद उनके घर में बेटे का जन्म हुआ था. लेकिन दो साल बाद ही वो खुशी गम में बदल गया, उनके बेटे शानू कौशिक की 1996 में मृत्यु हो गई.

बेटे की मौत का उन्हें गहरा सदमा लगा. इस हादसे से उन्हें निकलने में काफी वक्त लगा. करीब 16 साल बाद साल 2012 में सतीश कौशिक के घर बेटी हुई. बेटी वंशिका का सेरोगेसी से जन्म हुआ. बेटी के जन्म पर सतीश कौशिक ने लिखा था, 'हमारी बेटी का जन्म एक बच्चे के लिए हमारे लंबे और दर्दनाक इंतजार का अंत है.'

राजकुमार राव के साथ गंस एंड गुलाब की शूटिंग

इसी साल जनवरी में वेब सीरीज गंस एंड गुलाब की शूटिंग में भी सतीश कौशिक शामिल हुए थे. वेब सीरीज 'गंस एंड गुलाब' में लीड रोल में राजकुमार राव हैं. इससे पहले सतीश कौशिक 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' में भी नजर आए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Mar 2023,09:16 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT