ADVERTISEMENTREMOVE AD

सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में निधन, कार में आया हार्ट अटैक

Satish Kaushik dies: सतीश कौशिक कई दशकों से बॉलीवुड में बतौर एक्टर, डायरेक्टर स्क्रिप्ट राइटर काम कर रहे थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो गुड़वांव में किसी से मिलने आए थे और अचानक कार में उनको हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनको फोर्टिस अस्पताल लाया गया, जहां उनका निधन हो गया. पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर मुंबई ले जाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सतीश कौशुक के खास दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर शेयर की है. सतीश 67 साल के थे. उनके अचानक निधन से उनके फैंस भी सदमे में हैं अनुपम खेर ने ये दुखद खबर शेयर करते हुए लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जानता हू “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!

सतीश कौशिक कई दशकों से बॉलीवुड में बतौर एक्टर, डायरेक्टर स्क्रिप्ट राइटर काम कर रहे थे, उनकी पहचान कॉमेडियन एक्टर के तौर पर होती है, अपनी फिल्में के जरिए वो लोगों के दिलों तक छाए हुए थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×