मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking views  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस और क्रूड का फेर दुनिया में लाएगा नए आर्थिक समीकरण

कोरोनावायरस और क्रूड का फेर दुनिया में लाएगा नए आर्थिक समीकरण

कोरोनावायरस के चलते पूरी दुनिया में एक अभूतपूर्व आर्थिक संकट आ गया है

संजय पुगलिया
ब्रेकिंग व्यूज
Updated:
कोरोनावायरस और क्रूड का फेर दुनिया में लाएगा नए आर्थिक समीकरण
i
कोरोनावायरस और क्रूड का फेर दुनिया में लाएगा नए आर्थिक समीकरण
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कोरोनावायरस के चलते पूरी दुनिया में एक अभूतपूर्व आर्थिक संकट आ गया है. सऊदी अरब ने क्रूड के दाम अचानक करीब 35% गिरा दिए, जिसके बाद क्रूड करीब 30$ प्रति बैरल के आसपास आ गया. दुनियाभर में ऑयल प्राइस वॉर शुरू होने के बाद सऊदी अरब ने ये फैसला किया है. दुनियाभर के बाजारों में इस फैसले के बाद असर देखने को मिलने लगा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अमेरिका में 10 साल के ट्रेजरी बॉन्ड का यील्ड गिरकर 0.50% के नीचे आ गया है. 30 साल का ट्रेजरी बॉन्ड गिरकर 1% से नीचे आ गया है. अब खतरा मंडराने लगा है कि पूरी अमेरिकी अर्थव्यवस्था नेगेटिव ब्याज दर के जोन में तो नहीं चली जाएगी. पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर इसका असर देखने को मिलने लगा है. 

जब पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में संकट का दौर चल रहा है तब निवेशक गोल्ड की तरफ रुख कर रहे हैं. डाओ जोन्स समेत दुनिया भर के बाजार में ब्लड बाथ हो गया है. दुनियाभर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के सामने अब क्रेडिट का संकट है.

एक ऐसे दौर में जब कोरोनावायरस की वजह से व्यापार पर असर पड़ रहा है, यातायात के रास्ते प्रभावित हुए हैं, सप्लाई चेन बुरी तरीके से प्रभावित हुई है. तो क्या अब दुनियाभर के राजनीतिक और आर्थिक समीकरण बदलने का वक्त आ गया है?

कोरोनावायरस का क्या होगा?

कोरोनावायरस के संकट का आगे क्या होगा किसी को कुछ पता नहीं है. अगर कोरोनावायरस काबू में भी आ जाए तो इसका डर कम नहीं हो रहा है. हर देश खुद को बचाने के रास्ते तलाश रहा है. वहीं इस संकट के बीच हर देश इस बीमारी के बीच अपने लिए विकल्प तलाश रहा है. कैसे वो इस संकट में अपने देश के लिए रास्ता निकाल सकता है.

क्रूड का फायदा क्या कंज्यूमर को मिलेगा?

सबसे बड़ा सवाल है कि क्रूड के दाम में जो कटौती आई है क्या उसका फायदा कंज्यूमर को मिलेगा. मोदी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो पता चलता है कि ये सरकार क्रूड में मिलने वाले फायदे को कंज्यूमर तक नहीं पहुंचाती. वो ड्यूटी बढ़ाकर सरकारी घाटे को पाटने का काम करती है. इस बार भी सरकार ऐसा ही करेगी ऐसी संभावना ज्यादा है. सरकार के डिमांड बढ़ाने और कंज्यूमर के हाथ में पैसा देने की जो संभावना बनी है वो कम हो सकती है. सरकार झुकाव अपना घाटा कम करने और अपने लिए रेवेन्यू जुटाने पर ज्यादा रह सकता है.

कोरोनावायरस पर पूरी दुनिया साथ आएगी ऐसी उम्मीद कम ही लगती है. पूरे कोरोनावायरस के केस में हर देश खुद की तरफ देख रहा है. संरक्षणवाद, राष्ट्रवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. इसलिए किसी भी तरह के संगठित अन्तर्राष्ट्रीय प्रयास की उम्मीद कम ही है. ये बात तय है कि कोरोनावायरस से पूरे विश्व के समीकरण नए सिरे परिभाषित हो सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Mar 2020,11:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT