भारत-अमेरिका में BECA डील, क्या चीन पर कसेगी नकेल?

इस Breaking Views में चर्चा भारत, अमेरिका और चीन के त्रिकोण पर चर्चा होगी.

संजय पुगलिया
ब्रेकिंग व्यूज
Published:
Breaking View : भारत-अमेरिका में BECA डील, क्या चीन पर कसेगी नकेल?
i
Breaking View : भारत-अमेरिका में BECA डील, क्या चीन पर कसेगी नकेल?
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

इस Breaking Views में चर्चा भारत, अमेरिका और चीन के त्रिकोण पर चर्चा होगी. 27 अक्टूबर को इन तीनों देशों के रिश्तों के लिहाज से बड़ी घटना हुई. दरअसल, अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट (माइक पोम्पियो) और सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस (मार्क एस्पर) भारत आए हुए हैं. इन दोनों ने भारतीय समकक्षों विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के साथ एक दस्तावेज पर साइन किया, जिसका नाम है- बेसिक एक्सचेंज एंड कॉपरेशन एग्रीमेंट (BECA).

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत-अमेरिका के बीच BECA समझौता

इस समझौते के तहत भू-स्थानिक सूचनाएं एक्सचेंज की जाएगी. उदाहरण के तौर पर-

  • रक्षा संबंधी सैटेलाइट डेटा साझा होंगे
  • रियल टाइम डेटा शेयर करेंगे
  • किसका बेड़ा कहां है, ये सूचना एक-दूसरे को देंगे
  • मिसाइल टारगेट के लिए जानकारी साझा करेंगे

इस तरह की जानकारियों का आदान-प्रदान होगा. ऐसे में जब भारत का चीन से टकराव चल रहा है, इसको ध्यान में रखते हुए ये काफी अहम सझौता है. साथ ही दोनों ही देशों ने कहा है कि चीन को काबू में लाने की जरूरत है, वो गड़बड़ी कर रहा है. अमेरिका का कहना है कि वो पूरी तरह से भारत के साथ है. ये सब सुनकर तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन सवाल ये है कि ठीक अमेरिकी चुनाव से पहले इस एक्सरसाइज का मतलब क्या है?

ऐन चुनाव के पहले पोम्पियो के भारत आने का मतलब?

ऐसे समय में जब अमेरिका में चुनाव हो रहे हैं, दो भारी-भरकम अमेरिकी सचिवों का भारत आने का मतलब ये हो सकता है कि बहुत बड़ी बात है, अहम है, अमेरिकी सरकार द्वारा पॉलिसी पर टिके रहने का संकेत दिया जा रहा है. ये भी संकेत है कि चुनाव में कोई हारे-जीते दोनों देशों के संबंध इसी तरह से चलते रहेगें.

ट्रंप की हार-जीत और चीन से रिश्तों पर निर्भर भारत-US संबंध

विदेशी मामलों के बड़े स्तंभकार हैं केपी नायर. नायर का कहना है कि अमेरिका के डिप्लोमेटिक सर्कल में एक चर्चा आजकल चल रही है कि माइक पोम्पियो अपना पॉलिटिकल करियर बनाने के काम में जुटे हुए हैं. शायद वो 2024 का अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन क्या उनको पता है कि ट्रंप उन्हें बनाए रखेंगे? क्या ट्रंप जीतकर आ भी गए तो मार्क एस्पर को पता है कि वो बरकरार रहेंगे? अगर बाइडेन आ गए तो पॉलिसी पलट भी तो सकती हैं. माना कि भारत और अमेरिका के बीच में जो करार हुआ है, वो बड़े स्तर पर नहीं बदलेंगे लेकिन प्राथमिकता क्या होगी ये अभी से नहीं कहा सकता. दोनों में कोई भी जीतकर आता है तो भारत के साथ अमेरिका की प्राथमिकता क्या होगी ये इस बात पर निर्भर करेगा कि चीन के साथ अमेरिकी की प्राथमिकता क्या होगी.

इस दौरे को माइलस्टोन के रूप में न लें!

दरअसल, हम कहने की ये कोशिश कर रहे हैं कि इस हाईप्रोफाइल यात्रा को एक बहुत गंभीर माइलस्टोन के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. क्योंकि, अमेरिका में पिछले डेढ़ साल से ट्रंप प्रशासन जो भी कर रहा है उसका संबंध चुनाव और सिर्फ चुनाव है. पहले भी चुनाव के पहले ऐसा दौरा होता रहा है, इस लिहाज से ये एक रस्म की तरह हो जाएगा कि जिसे चुनाव लड़ना है वो भारत के साथ सामरिक चर्चा जरूर कर लें.

अब ये समझते हैं कि ट्रंप कहते हैं कि बाइडेन चीन के दोस्त हैं. बाइडेन कहते हैं कि चीन के साथ ट्रंप ने रिश्तों को अजीब तरीके से हैंडल किया है, वो कहते हैं कि ट्रंप चीन के साथ आगे भी सख्ती रखेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है. इसी तरह ट्रंप कहते हैं कि बाइडेन चीन के हदर्द हैं. ट्रंप और बाइडेन की पॉलिसी में अहम फर्क क्या है. ट्रंप की पॉलिसी ट्रांजेक्शन है लेकिन बाइडेन बात करेंगे रूल बेस्ड ग्लोबल ट्रेड की.

अमेरिका से अलग होनी चाहिए भारत की चीन नीति

भारत के पास ये ऑप्शन नहीं है कि वो चीन के खिलाफ, अमेरिका के किसी एलायंस का पार्टनर हो जाए क्योंकि भारत तो खुद सुपरपॉवर बनना चाहता है. वैसे भी पिछले 6 महीने से चीन हमारे बॉर्डर पर आकर बैठा हुआ है, हमारी जमीन ले चुका है, इसलिए भारत के पास कोई ज्यादा स्कोप नहीं होगा कि वो अपनी पॉलिसी ट्रंप और बाइडेन पर निर्भर होकर बनाए. भारत को अपनी प्राथमिकता खुद तय करनी होगी.

इस समझौते को अभी ब्रेकथ्रू मानना जल्दबाजी होगी

कुल मिलाकर इस पूरी कवायद में वास्तविकता से दूर भी नहीं होना चाहिए. यहां पर भारत की अहम भूमिका होनी चाहिए कि अमेरिका के ऊपर भी एक तरीके से दबाव बनाए कि वो चीन के बारे में अपना ढुलमुल रवैया छोड़े और तय करे कि आखिर उसे करना क्या है.

कोई वैश्विक गठबंधन बनाना है तो भारत कि उसमें बड़ी भूमिका होनी चाहिए और सिर्फ अलायंस पार्टनर के तौर पर या पिछलग्गू के तौर पर भारत अमेरिका के साथ नहीं जा सकता. भारत के सामने चुनौती ये देखना होगा कि कौन सा प्रशासन अमेरिका में आता है और उसकी चीन पर पॉलिसी क्या होती है. भारत को अपने तरीके से सोचकर एक नए अप्रोच के साथ आना होगा चाहे नतीजा कुछ भी आए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT