advertisement
सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं तो फिर निवेशकों खाली हाथ और मायूस क्यों है? दिवाली क्यों नहीं मनाई जा रही है? मैं बताता हूं- उसकी वजह है कि निवेशकों का पैसा बनना तो दूर उनकी कमाई उल्टे घट रही है.
जैसे 24 जुलाई यानी कि बुधवार को सेंसेक्स शिखर पर पहुंच गया, निफ्टी भी 11,000 के ऊपर चला गया पर जश्न नहीं मनाने की वजह है कि ये तेजी पूरी तरह से छलावा है, भ्रम है दरअसल ज्यादातर शेयर तो कमाने के बजाए गवां रहे हैं.
ये भी पढ़ें- HDFC AMC का IPO खुला, पैसा लगाएं या दूर रहें?
हम आपको समझाते हैं कि बाजार में आखिर हो क्या रहा है?
सेंसेक्स निफ्टी इतनी ऊंचाई पर हैं लेकिन असली दर्द तो छोटे निवेशकों को हुआ है. क्योंकि मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में 20% से 50% तक की गिरावट आई है. शेयर बाजार में जो 80% शेयरों में ट्रेडिंग होती है उनमें अगर 50% तक की गिरावट होने का मतलब ही है कि दुख कितना गहरा है.
कई तो ऐसी कंपनियों के शेयर भी 80-90% तक गिरे हैं. जिनके नाम आप सुनते भी रहते हैं. जैसे- जेट एयरवेज, अडानी पावर, रिलायंस कम्युनिकेशन या जयप्रकाश पावर.
इनमें कुछ ऐसी भी कंपनियां हैं जिनमें कुछ गड़बड़ियों की बात भी सामने आई हैं. पीसी ज्वैलर्स, वक्रांगी जैसी कंपनियों में जांच की बात चल रही है. मतलब उल्टा हो रहा है बाजार में गिरावट काफी ज्यादा है लेकिन टॉप लाइन इंडेक्स दिखाता है कि बाजार में तो बड़ी दिवाली है. ये धोखे वाली दिवाली है क्योंकि रियल इकनॉमी की चिंताओं के बावजूद बाजार छलांग लगाता दिख रहा है.
शेयर बाजार के लोग कहते हैं कि रुपये को लेकर चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं. रुपये के टूटने के बाद विदेशी निवेशकों को जो कमाई हुई थी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि रुपया इस साल 8 परसेंट कमजोर हुआ है. इस दौरान सेंसेक्स सिर्फ 8 परसेंट बढ़ा है यानी जीरो रिटर्न मिला. यही वजह है कि विदेशी निवेशक पैसा निकालकर वापस चले गए हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अमेरिका और दूसरे देशों के बाजार भारत से बेहतर हैं.
ग्लोबल संकेत बहुत अच्छे नहीं हैं क्योंकि अमेरिका और चीन का ट्रेड वॉर किस तरफ जाएगा, अभी इसका किसी को भी अंदाजा नहीं है. आगे चुनाव आने वाले हैं और ऐसे में अगर सरकार कोई लोकलुभावन स्कीम लेकर आती है. यानी सरकारी खजाने और पैसा खर्च करती है, तो इससे विदेशी निवेशकों को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा. इन संकेतों से भी लगता है कि बाजार में बड़े स्तर में घबराहट है.
बड़ी बात ये है कि जब बाजार में नकदी ही नहीं है तो पैसा बनेगा कैसे? कुछ ही लोग हैं जो बड़े शेयरों में पैसा लगा रहे हैं और बाजार को चला रहे हैं. एक बात और है, अगर आप लार्ज और मिड कैप शेयरों में निवेश करेंगे और उनकी बैलेंस शीट सही से नहीं पढ़ेंगे तो गलती हो सकती है.
कुल मिला कर हम ये कहना चाहते हैं कि हम एक विचित्र स्थिति में हैं. एक नकली स्टोरी प्लेआउट हो रही है. यह बाजार की असल तेजी नहीं है. बाजार का पूरा सेंटिमेंट सही नहीं हो रहा है. ये एक चिंता का विषय है. लोगों को इसे सावधानी से समझने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार की इस तेज रफ्तार चाल से थोड़ी दूरी बना कर रखिये
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)