Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE टॉपर हंसिका को एक नंबर कम आने का अफसोस, जानिए कामयाबी के राज

CBSE टॉपर हंसिका को एक नंबर कम आने का अफसोस, जानिए कामयाबी के राज

क्‍व‍िंट हिंदी
वीडियो
Published:
CBSE टॉपर हंसिका को एक नंबर कम आने का अफसोस, जानिए कामयाबी के राज
i
CBSE टॉपर हंसिका को एक नंबर कम आने का अफसोस, जानिए कामयाबी के राज
(फोटो: ANI)

advertisement

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में अव्वल स्थान पर रहीं गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला को इकलौता अफसोस है कि उन्हें अंग्रेजी में 99 नंबर आये. शुक्ला ने इतिहास, राजनीति विज्ञान और हिंदुस्तानी गायन में 100-100 मार्क्स हासिल किये हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा से पहले उन्होंने ‘कोई सोशल मीडिया नहीं’ की नीति अपनायी थी.

हंसिका ने कहा, ‘‘मैं नौवें आसमान पर हूं क्योंकि मैंने ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं की थी. लेकिन अब मुझे लगता है कि अगर मैं एक और नंबर ला पाती और अंग्रेजी में मुझे 100 नंबर मिलते तो कितना अच्छा होता.’’ हंसिका की मां गाजियाबाद में एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर हैं और पिता राज्यसभा में सचिव हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नहीं लिया ट्यूशन का सहारा

डीपीएस गाजियाबाद की स्टूडेंट हंसिका ने कहा, ‘‘जब भी मैं सुकून या टेंशन फ्री होना चाहती हूं तो संगीत सुनती हूं, लेकिन परीक्षा से पहले मैंने कोई सोशल मीडिया नहीं की नीति अपनायी थी क्योंकि यह बहुत बड़ा बाधक है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी ट्यूशन नहीं लिया लेकिन मैंने खुद एक अनुशासित रूटीन का पालन किया और स्कूल में ही अपनी शंकाओं का समाधान किया.’’

डीपीएस गाजियाबाद की स्टूडेंट हंसिका ने कहा, ‘‘जब भी मैं सुकून या टेंशन फ्री होना चाहती हूं तो संगीत सुनती हूं, लेकिन परीक्षा से पहले मैंने कोई सोशल मीडिया नहीं की नीति अपनायी थी क्योंकि यह बहुत बड़ा बाधक है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी ट्यूशन नहीं लिया लेकिन मैंने खुद एक अनुशासित रूटीन का पालन किया और स्कूल में ही अपनी शंकाओं का समाधान किया.’’

दूसरी टॉपर हैं डांस की शौकीन

हंसिका के बराबर नंबर पाने वाली मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा को तनाव से निजात के लिये संगीत के बजाय अपने खाली समय में डांस करना पसंद हैं. अरोड़ा ने कहा, ‘‘मैं कोई खिलाड़ी नहीं हूं. जब मेरे पास खाली समय होता है या मैं तनावमुक्त होना चाहती हूं तो मुझे डांस करना पसंद है.’’

संयोग से दोनों टॉपर अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिये सायकोलॉजी ऑनर्स करना चाहती हैं.हंसिका ग्रेजुएशन के बाद भारतीय विदेश सेवा की तैयारी करेंगी तो करिश्मा ने कहा कि वह छोटे लक्ष्य तय करना चाहती हैं और उन्होंने अपनी भविष्य की योजना के बारे में अभी नहीं सोचा है.

लड़कियों ने बाजी मारी

बता दें कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा के लिये गुरुवार को घोषित नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है. ऋषिकेश की गौरांगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या और जींद से भाव्या 500 में से 498 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं दिल्ली से नीरज जिंदल और महक तलवार उन 18 छात्रों में शामिल हैं जिन्होंने परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया.तीसरा स्थान हासिल करने वाले अन्य छात्रों में आयुषी उपाध्याय (लखनऊ), रूबानी चीमा (हरियाणा), वंशिका भगत (मेरठ), पार्थ सैनी (सोलन), अनन्या गोयल (मेरठ), दिशांक जिंदल (चंडीगढ़), दिव्या अग्रवाल (मेरठ), श्रेया पांडे (हल्द्वानी), गरिमा शर्मा (नोएडा), पीयूष कुमार झा (देहरादून), इबादत सिंह बख्शी (नोएडा), टिशा गुप्ता (राजस्थान) और जी.कार्तिक बालाजी (चेन्नई) शामिल हैं.

गाजियाबाद की एषना जैन, अर्पित माहेश्वरी और प्रज्ञा खर्कवाल भी 500 में से 497 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - CBSE 12th Result : हंसिका और करिश्मा टॉपर, ऐसे चेक करें रिजल्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT