सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीएसई ने रिजल्ट जारी किया. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में हंसिका शुक्ला ने टॉप किया है. उन्हें 500 में से कुल 499 नंबर मिले हैं. उसके अलावा मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने भी टॉप किया है. करिश्मा ने भी 499 अंक प्राप्त किए हैं.
- एडमिशन में आसानी के लिए रिजल्ट जल्दी जारी किए गए
- इस साल की पासिंग प्रतिशत 83.4 रही, जबकि पिछले साल कुल 83.01 प्रतिशत छात्र पास हुए थे
- डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने 499 अंक पाकर टॉप किया
इन्होंने हासिल किया तीसरा नंबर
निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल ऋषिकेश की गौरांगी चावला और रायबरेली केंद्रीय विद्यालय की ऐश्वर्या 498 अंक प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहीं. बीआरएसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरियाणा की भव्या ने भी 498 अंक हासिल किए हैं. तीनों ने बराबर अंक हासिल किए हैं.
सीबीएसई परीक्षाओं में टॉप 5 के बाद छटे नंबर पर लखनऊ की आयुषी उपाध्याय, सातवें पर दिल्ली के रोहिणी की महक तलवार, 8वें नंबर पर पार्थ सैनी और नौवें नंबर पर दिल्ली के वसंत कुंज के वीरज जिंदल हैं. इन सभी ने 497 नंबर हासिल किए हैं
टॉप 18 में 11 लड़कियां शामिल
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में जिन छात्रों ने टॉप किया है उनमें ज्यादातर लड़कियां शामिल हैं. सीबीएसई चेयरपर्सन ने बताया कि टॉप 18 छात्रों में से 11 लड़कियां हैं.
CBSE Result| कैसे देखें रिजल्ट?
- स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर क्लिक करें
- स्टेप 2: सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
- स्टेप 4: अपना रिजल्ट डाउनलोड करें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)