Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़:शिव भक्ति,ED का डर.. इकलौते मुसलमान MLA अकबर से बघेल सरकार का हिसाब-किताब

छत्तीसगढ़:शिव भक्ति,ED का डर.. इकलौते मुसलमान MLA अकबर से बघेल सरकार का हिसाब-किताब

Quint Hindi ने छत्तीसगढ़ की Bhupesh Baghel सरकार का हिसाब-किताब, और कई मुद्दों पर मोहम्मद अकबर से बात की.

शादाब मोइज़ी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>भूपेश बघेल सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर</p></div>
i

भूपेश बघेल सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

"प्रधानमंत्री (NCP नेता पर) 70 हजार करोड़ का आरोप लगाते हैं, फिर उन्हें पार्टी में ले लेते हैं. तो आरोप तो राजनीति का हिस्सा हो गया है. इस बार हमारी पार्टी 75 से ज्यादा सीट लाएगी." ये कहना है छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के इकलौते मुसलमान मंत्री और विधायक मोहम्मद अकबर का. साल 2023 के आखिर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में क्विंट हिंदी ने छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस की तैयारी, छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार का हिसाब-किताब, और कई मुद्दों पर मोहम्मद अकबर से बात की.

बता दें कि छत्तीसगढ़ की कवर्धा विधानसभा सीट से मोहम्मद अकबर विधायक हैं, और भूपेश सरकार में परिवहन मंत्री, आवास एवं पर्यावरण, फॉरेस्ट और लॉ मिनिस्टर हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में मोहम्मद अकबर ने पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी और ये एक रिकॉर्ड है. मोहम्मद अकबर को कुछ लोग 'ऑनलाइन अकबर' भी कहते हैं, क्योंकि इन्होंने परिवहन विभाग में सारा काम ऑनलाइन कर दिया है.

आपकी सरकार की हाथी धान योजना क्यों फेल हुई?

हाथियों को धान देने के संबध में सरकार एक योजना प्रयोग में लाई थी, जो सफल नहीं हो पाई थी. जहां तक हाथियों का सवाल है तो छत्तीसगढ़ में 4 एलीफेंट रिजर्व हैं. पहले 3 एलीफेंट रिजर्व भारत सरकार की तरफ से नोटिफाइड थे. चौथा एलीफेंट रिजर्व के लिए भारत सरकार की तरफ से 2008 में अनुमित आई थी. 452 वर्ग किलोमीटर और वो 2008 से लेकर 2018 तक डा. रमन सिंह की जब तक सरकार रही, लेकिन उन्होंने अपनी मंजूरी नहीं दी. हम लोगों ने दोबारा सर्वे किया और पाया कि हाथियों के लिए वहां की जलवायु अनुकूल है. और 1952 वर्ग किलोमीटर में चौथा एलीफेंट रिजर्व लेमरू के नाम से बनाया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी का आरोप है कि सिंडिकेट बनाकर कोयला ट्रांसपोर्टेशन में घोटाला किया जा रहा है.

ये जो आरोप है न..ये पूरा मामला कोर्ट में चल रहा है. और इस मामले में ज्यादा बोलना उचित नहीं है. पूरा मामला कोर्ट में है.

इस बार कांग्रेस के घोषणापत्र में क्या है?

अभी तक जो प्रमुख घोषणा हुई हैं, वो ये है कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि 15 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदी हुई है. इस बार हम 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान की खरीद करेंगे.

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अन्न योजना में 600 करोड़ का PDS घोटाला हुआ, क्या कहेंगे?

इस प्रकार की कोई बात नहीं है. राशन-दुकानों में चावल जाता है. मुफ्त राशन देने में कोई हेराफेरी नहीं हुई है. देखो विपक्ष को जनादेश ही इस बात का है, उनको हर मामले में कुछ न कुछ कहना है. बाकी हेराफेरी तरह की कोई बात नहीं है. बीजेपी का काम तो आरोप लगाना है, और वो तो लगातार आरोप लगा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट निकाल दी है. जिसे लेकर मोहम्मद अकबर का कहना है कि पहले उम्मीदवारों के नाम की घोषणा से फर्क नहीं पड़ता है, पहले नाम बता देने से बीजेपी जीत नहीं जाएगी. कांग्रेस इस बार 75 से ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा सरकार बनाने जा रही है.

बता दें किकांग्रेस ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 15 साल तक सत्ता में काबिज रहने वाली बीजेपी को बेदखल कर वापसी की थी. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT