advertisement
चुनाव ट्रैकर के आठवें एपिसोड में हम एक बार फिर आपके सामने हैं, तो तैयार हो जाइए आज के चुनावी डोज के लिए.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में नामांकन दाखिल किया. लेकिन नामांकन दाखिल करने से पहले ये खबर आई कि पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. बीजेपी की तरफ से ऑफिसियल प्रेस नोट में लिखकर आया की पत्रकार वार्ता होगी. लेकिन नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी ने पत्रकारों को सिर्फ बाइट दी. उस बाइट में पीएम मोदी ने कहा कि आपलोग वोट जरूर डाले.
तीन फेज में 303 सीटों पर चुनाव हुए हैं . बचे हुए 240 सीटों पर 2014 में बीजेपी ने 75% सीटें जीती थीं. इन सीटों पर बीजेपी के लिए फिर से कब्जा बहुत जरूरी है.अटकले हैं कि अब तक के तीन फेज के वोटिंग में बीजेपी की सीटों में गिरावट आ सकती है. बीजेपी इसी की भरपाई करने की कोशिश में जुटी हुई है. बीजेपी के लिए सबसे बड़ा चैलेंज यूपी, बिहार और बंगाल है. शायद इसलिए ही इस तरह के भव्य आयोजन से माहौल बनाया जा रहा है.
राज ठाकरे आजकल सुर्खियों में हैं. बीजेपी की तरह ही बड़े लेवल पर रैली का आयोजन कर रहे हैं. वो बीजेपी को इस मामले में कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस बार उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है. लेकिन वो लगातार रैली कर रहे हैं. ठाकरे कांग्रेस-एनसीपी की सीटों पर धुआंधार प्रचार कर रहे हैं, फ्लोटिंग वोटर इससे प्रभावित हो सकते हैं. राज ठाकरे सोच रहे हैं कि बीजेपी और शिवसेना के साथ नहीं रह सकते तो विपक्ष के साथ मिल जाना चाहिए. उनकी रैलियों से साफ है कि लोकल लेवल पर वो अपना पैर जमाना चाहते हैं और लगता है इसी शर्त परकांग्रेस, एनसीपी से कोई डील हुई होगी. हो सकता है इसका फायदा उन्हें विधानसभा चुनाव में होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)