advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के रुझान नतीजों में बदलते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने एक बार फिर से अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया है. साथ ही साल 2014 से बड़ा मैनडेट एनडीए के पक्ष में आया है. पीएम मोदी समेत देश के कई नेताओं ने इस जनादेश का स्वागत किया है.
पीएम मोदी साल 2014 में एक ऐसी छवि के साथ चुनावी मैदान में आए थे कि वो ऐसे नेता हैं जो देश को विकास की राह पर ले जाएंगे. पीएम मोदी के साथ उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत से ही एंटी मुस्लिम नेता होने की छवि भी जुड़ी हुई है.
क्विंट से सीएसडीएस के असिस्टेंट प्रोफेसर हिलाल अहमद ने बात की. इस दौरान हिलाल ने कहा कि पीएम मोदी की राजनीति पोलराइजेशन के इर्द-गिर्द रही है.
प्रोफेसर हिलाल ने मोदी के आगे की राजनीति पर भी बात की. पोलराइजेशन की राजनीति को भारत के मुसलमानों से जोड़कर हिलाल ने कहा कि आने वाले 5 सालों में ये देखने वाली बात होगी कि बीजेपी इस मैंडेट के साथ कैसा काम करती है.
हिलाल अहमद ने कहा कि ये बात आने वाले वक्त बताएगा कि ये कैसे और कितना साबित होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined