advertisement
डैरेन ने अपने IPL टीम मैंबर्स को कहा कि मैंने सोचा कि तुम लोग मेरे भाई हो. लेकिन जब मुझे पता चला है कि तुम लोगों ने मुझे जो नाम दिया था उसमें तारीफ करने वाला कोई भाव नहीं था. वो एक नस्लीय शब्द था. मैं इसका इस्तेमाल करने वाला हूं जिससे आप लोग समझ पाएं कि वो शब्द क्या है और उसके बाद चेंज ला सकें. सैमी को उनके टीममेट्स ने कालू कहा था. और ये ईशांत शर्मा के 2014 के इंस्टाग्राम पोस्ट से साबित भी होता है.
टी 20 वर्ल्डकप जीतने वाले इस वेस्टइंडीज कप्तान ने ये बात वीडियो पर कही है कि उन्होंने अपने टीममेट्स पर कभी शक नहीं किया. वो भी तब जब इस शब्द के बोले जाने पर आस पास खिलाड़ी हंसा करते थे. कई भारतीयों ने याद दिलाया कि सैमी ने खुद लक्ष्मण के बर्थडे ट्वीट में खुद के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने लिखा ‘Oh remember dark kalu’. लेकिन सैमी को लगा कि इसका मतलब घोड़ा होता है.
लेकिन इसके अलावा भी कई ट्वीट आए जिसमें उस शब्द के इस्तेमाल को डिफेंड करने की कोशिश की गई. कुछ लोगों ने कहा कि 'ये शब्द हंसी मजाक में इस्तेमाल किए गए.' 'मेरी मां मुझे कालू बुलाती हैं', 'ये भारत में बहुत कॉमन है यार'. और ये भी कहा गया कि 'कालू' हमेशा नस्लीय शब्द के तौर पर इस्तेमाल नहीं होता. ये भारतीय परिवारों में प्यार से संबोधन में भी इस्तेमाल में आता है. इसके संदर्भ और कहने के लहजे पर निर्भर करता है. हां ये नस्लीय हो सकता है लेकिन हमेशा नहीं.
और अगर इससे भी साफ नहीं होता है तो सैमी का ESPNCricinfo को दिया ऑडियो इंटरव्यू सुनना चाहिए. उन्होंने कहा-
भारत में भी सिर्फ रंग के आधार पर ही नहीं, हमने जाति, धर्म, बनावट के आधार पर संबोधनों का इस्तेमाल किया है. आपने भी किया है मैंने भी किया है. बचपन में हमने हर किसी को ये करते देखा है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति आपकी आंख खोलने की कोशिश कर रहा है और आपको बदलने के लिए कह रहा है. तो हमें भी कम से कम कोशिश करनी चाहिए.
किसी ने मुझसे कहा कि -'मेरी मां मुझे प्यार से कालू बुलाती हैं'. ऐसा है तो प्लीज अपनी मां से कहें कि वो आपको प्यार से आपका नाम लेकर बुलाएं. सैमी को ये बात मत बताइए कि आपकी मां आपको कालू बुलाती हैं, अपनी मां से कहिए कि -मां ये ठीक नहीं है. क्योंकि इस शब्द से एक शख्स को ठेस पहुंचती है, और बहुत सारे लोगों को पहुंचती है.
और उन क्रिकेटरों को मैं क्या कहूं जो इस मसले पर चुप हैं....खासकर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर यजुवेंद्र सिंह जो इंडियन क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी हैं...को मैं क्या कहूं जिन्होंने ये कह दिया...
जी नहीं, सर तमाशा तो ये है जो आप लिख रहे हैं, तमाशा ये है कि आप एक खिलाड़ी को वो कबूल करने को कह रहे हैं जो गलत है.
हमें बेहतर उदाहरण पेश करना चाहिए. कितना अच्छा होता है कि विराट कोहली एक ट्वीट करते. ये सही है कि वो ड्रेसिंग रूम में नहीं थे, उनकी कोई गलती नहीं है. लेकिन भारतीय क्रिकेट का चेहरा होने नाते, वो भारतीय क्रिकेट की तरफ से, भारतीय क्रिकेट फैन्स की तरफ से सैमी से सीधे माफी मांगें, कुछ सही करें. कितना अच्छा होता कि सौरव गांगुली सैमी को फोन कर लें और कहें कि अब किसी के साथ ऐसा दोबारा नहीं होगा..ऐसा करेंगे तो हम वाकई में क्रिकेट के वर्ल्ड लीडर बनेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)