ADVERTISEMENTREMOVE AD

Video। अब समझा ‘कालू’ का मतलब,माफी मांगें भारतीय क्रिकेटर: सैमी

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट कप्तान अपनी आईपीएल टीम के सहयोगियों से खासा नाराज नजर आ रहे हैं.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट कप्तान अपनी आईपीएल टीम के सहयोगियों से खासा नाराज नजर आ रहे हैं. सैमी का आरोप है कि जब वो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते थे तो उन्हें 'कालू' कहकर बुलाया गया और अब चाहते हैं कि वो सभी लोग जो उन्हें इस नस्लभेदी शब्दों से बुलाते थे वो माफी मांगे.

इस बीच ईशांत शर्मा का ये इंस्टाग्राम पोस्ट आप देख सकते हैं, जिसके कैप्शन में डेरैन सैमी के लिए 'कालू' लिखा हुआ है.

View this post on Instagram

Me, bhuvi, kaluu and gun sunrisers

A post shared by Ishant Sharma (@ishant.sharma29) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मुझसे माफी मांगनी चाहिए'

डैरेन सैमी अपने वीडियो में कहते दिख रहे हैं,

जब मैं 2013 और 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहा था.मुझे ठीक वही शब्द कहा गया, जो हम काले लोगों का अपमान करता है.मैं बहुत हताश हूं और आप लोगों को इसके लिए मुझसे माफी मांगनी चाहिए.

डैरेन सैमी ने कहा कि हाल ही में वो हसन मिन्हाज को सुन रहे थे, जिसके बाद उन्हें पता चला कि कुछ लोग काले लोगों के बारे में किस तरह का नजरिया रखते हैं और क्या बुलाते हैं.

मैं ये बात मानता हूं जिस वक्त ये मुझे कहा गया, मुझे नहीं पता था कि इसका मतलब क्या होता है. मुझे लगा इसका मतलब स्ट्रॉन्ग होता है. इसलिए मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी,क्योंकि मुझे पता ही नहीं था कि इसका असल मतलब क्या है.
डैरेन सैमी, पूर्व कप्तान, वेस्टइंडीज

'थिसारा परेरा को भी यही बोला जाता था'

सैमी का आरोप है कि उन्हें और श्रीलंका के खिलाड़ी थिसारा परेरा को हमेशा यही बोला जाता था और उस वक्त वहां मौजूद लोग हंसने लगते थे.

टीम का सदस्य होने के नाते, मैंने सोचा टीममेट हंस रहे हैं, हो सकता है कि ये कुछ फनी हो. मैं तुम लोगों को मैसेज करने वाला हूं और पूछने वाला हूं, जब तुम लोगों ने लगातार उसी शब्द का इस्तेमाल किया. इस हद तक कि मैं उसे अपना नाम समझने लगा. क्या आपको लगता है कि किसी भी रूप में.ये मेरे लिए अपमानजनक शब्द हैं? ये बहुत अहम है.
डैरेन सैमी, पूर्व कप्तान, वेस्टइंडीज

'मैं काफी हताश हूं'

सैमी अपने वीडियो में कहते हैं कि जो भी लोग उनसे इंस्टाग्राम, ट्विटर पर जुड़े हैं या कुछ लोगों के पास उनका नंबर है वो लो भी यही कहकर बुलाते थे. वो कहते हैं कि अगर, उस 'शब्द' का मतलब वही है जो हसन मिन्हाज ने बताया है तो इस बात को लेकर वो काफी हताश हैं और गुस्से में भी हैं.

आप लोगों को मुझसे इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. क्यों कि मैंने आप सभी लोगों को अपना भाई माना है.तो मुझसे बात करें और बात साफ करें- डैरेन सैमी, पूर्व कप्तान, वेस्टइंडीज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×