मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डिजाइनर बुर्के से नहीं, क्यों न हम फतवों से ही तौबा कर लें

डिजाइनर बुर्के से नहीं, क्यों न हम फतवों से ही तौबा कर लें

देश का अहम इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम फिलहाल ‘फॉर्म’ में दिख रहा है.

कौशिकी कश्यप
वीडियो
Updated:
डिजाइनर बुर्के से नहीं, क्यों न हम फतवों से ही तौबा कर लें
i
डिजाइनर बुर्के से नहीं, क्यों न हम फतवों से ही तौबा कर लें
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देश का अहम इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम फिलहाल 'फॉर्म' में दिख रहा है. दारुल उलूम ने एक के बाद एक कई फतवे जारी कर कई तरह की पाबंदिया लगा दी हैं. अपने अलग-अलग फतवों में संस्थान ने एक फतवे में ये कहा कि औरतों को शरीर के अंगों को जाहिर करने वाले तंग बुर्के नहीं पहनने चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वैसे इसमें कुछ नया नहीं है. इससे पहले भी कई तरह के फतवे जारी किए जा चुके हैं. लेकिन इन फतवों के जरिए पाबंदियां उनपर ही लगाई जाती हैं जिन्हें समाज आसानी से टारगेट करता आया है हर बार. सदियों से करता आ रहा है और जो इस सदी में भी जारी है.

और ये आसान टारगेट होती हैं औरतें!

माना कि फतवा सलाह होता है- व्यक्तिगत सलाह. लेकिन सारे सलाह महिलाओं पर पाबंदी लगाने वाले ही क्यों? कौन सा बुर्का पहनें, कहां नौकरी करें, किस तरह की किताबें पढ़ें, कौन सा गाना सुने या गाएं..इन सारे मसलों पर शायद ही मर्दों पर पाबंदी लगने के बारे में आपने सुना हो. लेकिन महिलाओं के मसले पर एक्स्ट्रा अलर्ट!

मामला धर्म का नहीं है. मामला उस मानसिकता का है जिसके हिसाब से पुरूषों के लिए एक स्टैंडर्ड और उसमें भी काफी लचीलापन है. लेकिन महिलाओं के लिए वही पुरातनपंथी बातें, पितृसत्ता वाली सोच और जोर जबरदस्ती लागू करने की जिद.

वैसे भी मुस्लिम मर्द हों या औरत उनके लिए क्या ‘सही’ है क्या ‘गलत’ ये तय करने का इनको एकाधिकार नहीं.

दारुल उलूम का कहना है-

  • मुस्लिम महिलाओं का अंगों को जाहिर करने वाले डिजाइनर चमकदार बुर्का पहनना सख्त गुनाह है, क्योंकि इससे वे बुरी नजर का शिकार होती हैं.
  • हिजाब के नाम पर डिजाइनर और स्लिम फिट बुरका पहनना हराम है और इस्लाम में इसकी सख्त मनाही है.
  • बुर्का ढकने के लिये है, ना कि शरीर को जाहिर करने के लिये.
  • चमकदार बुर्का पहनना सही नहीं है, क्योंकि ऐसे बुर्के पराये मर्दों की निगाहों को आकर्षित करते हैं. जब उसे पहनकर कोई औरत घर से बाहर निकलती है तो, शैतान उसे घूरता है.

महिलाएं बुरी नजर की शिकार हो न हों लेकिन ऐसे फतवा जारी करने वालों को अपना नजरिया बदलने की सख्त जरूरत है. संविधान ने इन महिलाओं को भी वही अधिकार दिए हैं जो मर्दों को. फिर इनके पहनावे को लेकर ये किस सदी तक बवाल मचाते रहेंगे.

जब संसद मुस्लिम समाज में गहरे पैठ बना चुकी तीन तलाक जैसी कुरीति के खिलाफ कानून बनाने की पहल कर रही है. इस बीच बुर्का के रंग, साईज के बारे में जारी होने वाला फतवा ये दर्शाता है कि कुछ लोग नहीं चाहते की महिलाओं को सम्मान और समान अधिकार मिले.

ऐसे फतवों को जारी करने वालों को समझने की जरुरत है कि इस समय, इस सदी में अब डिजाइनर बुर्कों से नहीं बल्कि इन फतवों से तौबा करने की जरुरत है!

कैमरा- शिव कुमार मौर्य

एडिटर- पुरुनेंदू प्रीतम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Jan 2018,08:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT