Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रिय PM, बीजेपी आपको अनसुना कर रेप पर राजनीति क्यों कर रही है?

प्रिय PM, बीजेपी आपको अनसुना कर रेप पर राजनीति क्यों कर रही है?

प्रधानमंत्रीजी, प्लीज इन सवालों का जवाब दीजिए

मेघनाद बोस
वीडियो
Updated:
i
null
null

advertisement

कैमरामैन: अभय शर्मा

वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दु प्रीतम

प्रिय प्रधानमंत्री, अब आप अपना मन बना ही लीजिए कि आपको क्या करना है क्योंकि बीजेपी रेप पर राजनीति से बाज आती नहीं दिखती भले आप कहते रहें, "रेप, रेप होता है, उस पर राजनीति न करें"

क्या रेप के बारे में हम ये कहेंगे कि तुम्हारी सरकार में इतने होते थे, हमारी सरकार में इतने होते हैं. मैं समझता हूं इससे बड़ा गलत रास्ता नहीं हो सकता. बलात्कार, बलात्कार होता है. इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. 
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

इसके 4 दिन बाद कर्नाटक के अखबारों में एक विज्ञापन आता है, जिसमें वोट मांगे जाते हैं.....रेप के मुद्दे पर

22 अप्रैल 2018 को टाइम्स ऑफ इंडिया में बीजेपी का विज्ञापन(फोटो: क्विंट)
तो प्रिय प्रधानमंत्रीजी, मेरा एक सवाल है
  • क्या आपको उन विज्ञापनों की जानकारी नहीं जो आपकी पार्टी आपके चेहरे के साथ छाप रही है?
  • या आपको परवाह नहीं कि वो लंदन में आपकी कही बात की यूं धज्जियां उड़ा रहे हैं?
  • या कहीं ये दोहरी-बयानबाजी रणनीति के तहत तो नहीं?

सीधे मुद्दे पर आते हैं, प्रिय प्रधानमंत्री. आप कहते हैं रेप पर राजनीति न हो. एक मिनट, आप 2018 में कहते हैं रेप पर राजनीति न हो लेकिन 2014 से पहले तो आप ये सब कह रहे थे:

जब आप वोट करने निकलें, निर्भया को याद करें. निर्भया को और हर महिला को याद करें, तब बीजेपी को वोट करें. और मेरी गारंटी है, किसी लड़की के साथ फिर ऐसा नहीं होगा.
नरेंद्र मोदी

किन नरेंद्र मोदी पर यकीन करें?

तो हम कौन से नरेंद्र मोदी की बात सुनें? 2014 वाले या 2018 वाले? सॉरी, सॉरी...2018 में भी दो वर्जन हैं. एक वर्जन कहता है- राजनीति मत करो

दूसरा वर्जन कहता है

और अब, आपने अपने नेताओं का मुंह बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. उन पर 'गलतियां करने और मीडिया को मसाला देने' का आरोप लगाकर. बहुत अच्छे, लेकिन मेरा एक सवाल है, प्रधानमंत्री जी...आपने उन बीजेपी नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की जिन्होंने रेप पीड़ितों को बेइज्जत किया जैसे बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह पर जिन्होंने उन्नाव रेप केस पर ये कहा--

कोई भी 3 बच्चों की मां का रेप नहीं कर सकता. ये मुमकिन नहीं है और कुलदीप सेंगर के खिलाफ षड्यंत्र है. हो सकता है, उसके पिता को पीटा गया हो लेकिन रेप का आरोप गलत है. 
सुरेंद्र सिंह, बीजेपी विधायक

बीजेपी ने विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ क्या कार्रवाई की? कोई कार्रवाई नहीं. अब सुनिए मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का कारनामा. जिन्होंने कहा कि कठुअा में आरोपी रेपिस्ट के समर्थन में होने वाले प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तानी एजेंटों का हाथ था. नहीं, प्रधानमंत्री, वो पाकिस्तानी एजेंट नहीं थे. वो वकील और हिंदू एकता मंच के सदस्य थे. जिन पर बीजेपी के मंत्रियों का हाथ था. क्या बीजेपी ने नंदकुमार सिंह चौहान की सबूतों से दूर कॉन्सपिरेसी थ्योरी की निंदा की?क्या बीजेपी ने उनके बेकार के बयान से दूरी बनाने की कोशिश की? नहीं, कुछ नहीं हुआ.

तो, प्रिय प्रधानमंत्री, अगली बार जब आप दुनिया को कहें कि रेप पर राजनीति न करें तो याद रखें...तथ्य आपके साथ नहीं हैं

ये भी पढ़ें- कठुआ में ‘धर्म’ का झंडा उठाने वाली श्वेतांबरी से सीखें धर्म निभाना

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Apr 2018,04:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT