advertisement
दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की तैयारियां भी जोर-शोर से चालू हैं. 23 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक के बाद एक कई योजनाओं का ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा कि सरकार अब प्याज की खरीदारी कर रही है, जिससे दिल्ली में मोबाइल वैन के जरिए इसकी सप्लाई हो सके और इसे 24 रुपये किलो के हिसाब से बेचा जा सके.
इसी के साथ केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना' का भी ऐलान किया, इसके तहत दिल्ली में 2.1 लाख स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)