Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 दिल्ली चुनाव: राघव चड्ढा के साथ छोले-भटूरे पर चर्चा  

दिल्ली चुनाव: राघव चड्ढा के साथ छोले-भटूरे पर चर्चा  

दिल्ली चुनाव में मुद्दों को भटकाने की कोशिश कर रही है BJP: राघव चड्ढा

एंथनी रोजारियो
वीडियो
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम/मोहम्मद इब्राहीम

उनके सामने मुख्य प्रतिद्वंद्वी कौन है? उनकी पार्टी का एक्स-फैक्टर क्या है? क्या आगामी दिल्ली चुनाव को केजरीवाल बनाम कौन की लड़ाई मानते हैं?

राजिंदर नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा से क्विंट ने इन सभी मुद्दों पर खास बातचीत की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनाव 2019 में साउथ दिल्ली की सीट पर राघव चड्ढा को बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भरपाई के लिए क्या करेंगे खास?

इसके जवाब में राघव चड्ढा कहते हैं- “लोकसभा चुनाव अलग मुद्दे पर था. वो प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव था. सभी का एक ही सवाल था “मोदी बनाम कौन?” वही लोग आज ये सवाल कर रहे हैं कि दिल्ली के चुनाव में केजरीवाल बनाम कौन?

मैं जहां भी जा रहा हूं लोग यही कर रहे हैं कि दिल्ली के चुनाव में हम केजरीवाल जी को वोट देंगे. यहां तक की बीजेपी वाले भी यही कह रहे हैं.
राघव चड्ढा, AAP उम्मीदवार

पार्टी ने इस बार राजिंदर नगर में विजेंद्र गर्ग की जगह राघव चड्ढा को मैदान में उतारा है. इसके बारे में बात करते हुए वो कहते हैं कि पार्टी समय-समय पर जिम्मेदारियां देती है. पार्टी ने विजेंद्र गर्ग के लिए कुछ बड़ा और बेहतर सोचा है. हम सब एक परिवार का हिस्सा हैं. अरविंद केजरिवाल परिवार के मुखिया हैं . वो जो भी जिम्मेदारी देते हैं, हम निभाते हैं.

बीजेपी के आम आदमी पार्टी पर मुफ्त चुनावी रेवड़ियां बांटने के आरोप पर उन्होंने कहा-

दो मॉडल हैं. एक गुजरात के मुख्यमंत्री के चुनाव का मॉडल. गुजरात के मुख्यमंत्री ने 190 करोड़ रुपये खर्च कर एक आलीशान जहाज खरीदा है. उससे वो देश-विदेश में भ्रमण करते हैं. केजरीवाल ने अपने लिए 190 करोड़ खर्च कर जहाज नहीं खरीदें. उन्होंने उसका सदुपयोग कर दिल्ली की महिलाओं को फ्री बस सुविधा दी है,  बिजली का बिल माफ किया है, लोगों के जीरो बिल आ रहे हैं. लोगों के लिए पानी मुफ्त किया है. बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर ले गए... हमने उस पैसे का सदुपयोग किया है.
राघव चड्ढा, AAP उम्मीदवार

CAA पर बीजेपी की रणनीति और राजनीति को लेकर राघव चड्ढा का कहना है कि रोजमर्रा की जरूरतों के मुद्दे पर चुनाव होने चाहिए. बीजेपी मुद्दों को भटकाने की कोशिश कर रही है.

राघव चड्ढा के मुताबिक दिल्ली के संघर्ष में कांग्रेस कहीं भी नहीं है. मुकाबला बीजेपी और AAP के बीच है. जिसमें बीजेपी काफी पीछे हैं. केजरीवाल के सामने बीजेपी का कोई नेता टक्कर में नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT