Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धन की बात एपिसोड 2 | लाइफ इंश्योरेंस क्या डेथ इंश्योरेंस है?

धन की बात एपिसोड 2 | लाइफ इंश्योरेंस क्या डेथ इंश्योरेंस है?

लाइफ इंश्योरेंस कैसे लें, कौन सा लें, सारे सवालों का जवाब है यहां

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
लाइफ इंश्योरेंस कैसे लें, कौन सा लें, सारे सवालों का जवाब है यहां
i
लाइफ इंश्योरेंस कैसे लें, कौन सा लें, सारे सवालों का जवाब है यहां
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर- मो. इरशाद

आपको अपने फाइनेंशियल गोल किस तरह बनाने चाहिए, कौन सा म्युचूअल फंड आपके लिए सही साबित होगा, पहले नॉमिनेशन करें या पहले वसीयत बनाएं, लाइफ इंश्योरेंस ठीक फैसला होगा या टर्म इंश्योरेंस, टैक्स प्लानिंग फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में करें या साल के अंत में....ऐसे तमाम सवालों से आप जूझते होंगे जिनके लिए अब आपको न तो टीवी देखने की जरूरत पड़ेगी, न ही कहीं कुछ सर्च करने की. क्योंकि आपकी हर सर्च का ‘दी एंड’ होगा ‘धन की बात’ पर आकर. धन की बात के इस एपिसोड में जाने-माने पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट गौरव मशरूवाला बता रहे हैं कि कैसे चुनें अपना लाइफ इंश्योरेंस

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या आपको लेनी चाहिए लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी?

लाइफ इंश्योरेंस को लेकर तमाम लोग, तमाम तरह के सवाल पूछते हैं. हिंदुस्तान में तो एक चलन है. लोग अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों के दबाव में इंश्योरेंस खरीद लेते हैं. कभी अपने बच्चों के लिए, कभी पत्नी के लिए, यहां तक कि बुजुर्गों के नाम भी. पर क्या आपने ठहर कर सोचा है कि लाइफ इंश्योरेंस की जरूरत किसे होती है. मशहूर पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट, गौरव मशरूवाला कहते हैं कि आपको लाइफ इंश्योरेंस तब लेना चाहिए जब घर में आप कमाने वाले हों और बाकी लोग आप पर निर्भर हों ताकि घरवालों को पैसा मिल सके न कि इसका उल्टा. अगर घर में पति-पत्नी, दोनों कमाने वाले हैं तो दोनों को इंश्योरेंस लेना चाहिए.

ये भी देखें- धन की बात एपिसोड 1: आज ही लें ये खास सेल्फी और बनाएं अपना GDP

कैसा रहेगा टर्म इंश्योरेंस?

अब जब ये सवाल सुलझ गया है कि लाइफ इंश्योरेंस कब लेना चाहिए तो सवाल आता है कि कौन सा लेना चाहिए- ULIP, मनी बैक पॉलिसी, पारंपरिक इंश्योरेंस या टर्म प्लान? तो इसका जवाब है- टर्म प्लान. इसके तहत आपको कम प्रीमियम में ज्यादा कवर मिलता है.

आप भी पूछिए सवाल

आप भी पर्सनल फाइनेंस से जुड़े अपने सवाल हमें भेज सकते हैं. हमारा ईमेल आईडी है- dhankibaat@thequint.com

ये सवाल म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस, सेविंग, SIP, पीपीएफ, वसीयत और तमाम ऐसी चीजों से जुड़े हो सकते हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डालते हैं. हर गुरुवार धन की बात पर गौरव मशरूवाला बढ़ाएंगे आपका पैसा!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Mar 2018,09:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT