Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धन की बात एपिसोड 4 | क्या आपको ठीक से फैमिली बजट बनाना आता है?

धन की बात एपिसोड 4 | क्या आपको ठीक से फैमिली बजट बनाना आता है?

देश के बजट पर चर्चा करते हैं तो फैमिली बजट को क्यों भूलते हैं?

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
क्या आपको ठीक से फैमिली बजट बनाना आता है?
i
क्या आपको ठीक से फैमिली बजट बनाना आता है?
(फोटो: कनिष्क दांगी/ क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर- मोहम्मद इरशाद आलम

जब भी देश के वित्त मंत्री बजट जारी करने वाले होते हैं तो काफी सुगबुगाहट होती है. क्या होगा, किसको क्या मिलेगा, कैसे मिलेगा? लेकिन वहीं जब घर का बजट बनाने की या पैसों की प्लानिंग की बात होती है तो आप सोच में पड़ जाते हैं. धन की बात में गौरव मशरूवाला से समझिए, कैसे बनाएं ऐसा फैमिली बजट जो आपके पैसों की चिंता कर दे बिल्कुल दूर.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बनाइए अपना फाइनेंशियल मेन्यू

मशहूर पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट गौरव मशरूवाला कहते हैं कि जब आप रेस्त्रां में जाने पर बिना सोचे समझे कुछ भी ऑर्डर नहीं करते, बाकायदा मेन्यू देखते हैं. ठीक उसी तरह जिंदगी में भी फाइनेंशियल मेन्यू बनाने की जरूरत है. इसे आप स्पेंडिंग लिस्ट भी कह सकते हैं. फाइनेंशियल मेन्यू यानी आपकी फैमिली का बजट. उस मेन्यू में भी अलग-अलग चीजों के लिए जगह बनाने की जरूरत है. जैसे घर का खर्च, तनख्वाह, बीमारियां, शॉपिंग, छुट्टियां, बच्चों की स्कूल फीस, आपकी ईएमआई, इंश्योरेंस प्रीमियम. तय करें कि किस चीज पर कितना खर्च करना है या कितना खर्च उस चीज पर आता है. याद रखें, जो परिवार , फैमिली बजट नहीं बनाते वो महीने के आखिर में पैसों का रोना रोते हैं.

ये भी पढ़ें- धन की बात एपिसोड 3 | हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी हर जरूरी बात

फैमिली बजट की पाठशाला

जो खर्च हर महीने तय हैं, उनकी एक लिस्ट बनाएं जैसे ईएमआई, किराया. जब भी इनका भुगतान करें, उसे लिस्ट में नोट कर लें. तय खर्चों को ट्रैक करना आसान होता है. उसके बाद बनाएं शौक पर किए जाने वाले खर्चों की सूची. इसमें दोस्तों के साथ फिल्म देखना, रेस्त्रां में खाना, पिकनिक और छुट्टियों पर किए जाने वाला खर्च हो सकता है. हमेशा तनख्वाह में से पहले EMI का भुगतान करें, फिर निवेश की सोचें.

आप भी पूछिए सवाल

आप भी पर्सनल फाइनेंस से जुड़े अपने सवाल हमें भेज सकते हैं. हमारा ईमेल आईडी है- dhankibaat@thequint.com

ये सवाल म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस, सेविंग, SIP, पीपीएफ, वसीयत और तमाम ऐसी चीजों से जुड़े हो सकते हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डालते हैं. हर गुरुवार धन की बात पर गौरव मशरूवाला बढ़ाएंगे आपका पैसा!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT