ADVERTISEMENTREMOVE AD

धन की बात एपिसोड 3 | हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी हर जरूरी बात

Health की दिक्कत, न कर दे Wealth चौपट

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर- पूर्णेंदु प्रीतम

धन की बात के इस तीसरे एपिसोड में बात होगी हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में. एक ऐसा इंश्योरेंस जिसकी आपको सबसे ज्यादा जरूरत होती है, जिस पर सबसे पहले ध्यान दिया जाना चाहिए लेकिन जिसको लेकर आप सबसे ज्यादा बेफिक्र रहते हैं. मशहूर पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट गौरव मशरूवाला तो कहते हैं कि लाइफ इंश्योरेंस से भी पहले आपको अपना हेल्थ इंश्योरेंस कराना चाहिए.

0

Health की दिक्कत, न कर दे Wealth चौपट

नौकरीपेशा हैं तो रखें ये ध्यान

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना है. क्या सिर्फ आपके लिए हेल्थ कवर है या परिवार के बाकी सदस्य भी कवर्ड हैं मसलन पति, पत्नी, बच्चे, माता, पिता. अगर कंपनी पूरे परिवार को कवर दे रही हो ये जानकारी परिवार से शेयर करना न भूलें. दूसरी जरूरी बात है इस बात की मालूमात करना कि क्लेम कैसे मिलेगा. क्या कैशलैस ट्रांजेक्शन के लिए आपकी कंपनी का करार है ताकि बीमारी की हालत में आप सिर्फ हॉस्पिटल में भर्ती हों और कैश की फिक्र न करनी पड़े. रिटायरमेंट और हेल्थ पॉलिसी को लेकर इंप्लॉयर से क्या सवाल पूछें- इसके लिए देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें- धन की बात एपिसोड 1: आज ही लें ये खास सेल्फी और बनाएं अपना GDP

युवाओं को भी चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस

कई युवाओं को लगता है कि कम उम्र होने की वजह से उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत नहीं, लेकिन सच ये है कि इंश्योरेंस जितना जल्दी कराया जाए उतना बेहतर. इससे फायदा ये होगा कि आपका प्रीमियम बेहद कम जाएगा. और ये कम प्रीमियम ही साल दर साल जाएगा. और रही बात युवा होने की तो ये याद रखिए, 91 दिन के बच्चे को भी हेल्थ इंश्योरेंस मिल सकता है. और किन हालात में चाहिए आपको इंश्योरेंस और कब नहीं चाहिए, ये पता करने के लिए देखें वीडियो.

इंश्योरेंस प्रीमियम को लेकर न बरतें लापरवाही

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम को लेकर लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है. प्रीमियम की तारीख से करीब महीना भर पहले ही भुगतान कर दें. 1 दिन की देरी भी महंगी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- धन की बात एपिसोड 2 | लाइफ इंश्योरेंस क्या डेथ इंश्योरेंस है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप भी पूछिए सवाल

आप भी पर्सनल फाइनेंस से जुड़े अपने सवाल हमें भेज सकते हैं. हमारा ईमेल आईडी है- dhankibaat@thequint.com

ये सवाल म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस, सेविंग, SIP, पीपीएफ, वसीयत और तमाम ऐसी चीजों से जुड़े हो सकते हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डालते हैं. हर गुरुवार धन की बात पर गौरव मशरूवाला बढ़ाएंगे आपका पैसा!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×