Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धन की बात Ep 14 | सोने में निवेश बड़ा सोणा है, बस तरीका समझ लीजिए

धन की बात Ep 14 | सोने में निवेश बड़ा सोणा है, बस तरीका समझ लीजिए

सोने में निवेश के दो सबसे बेहतरीन विकल्प

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
i
null
null

advertisement

धन की बात में हम आपके लिए हर हफ्ते लेकर आते हैं कुछ ऐसे सबक जो आपकी कमाई में करें इजाफा साथ ही आपको सिखाएं निवेश की नई भाषा. इस हफ्ते बात हो रही है गोल्ड में निवेश की. सोना, हिंदुस्तानियों की कमजोरी कहा जाता है.

घर में पड़ा है सोना, फिर काहे का रोना लेकिन...

अपने देश के बारे में कहा जाता है कि अगर यहां घरों में पड़े सोने को इकट्ठा कर लिया जाए तो देश का सारा कर्ज बड़ी आसानी से चुकाया जा सकता है. सोना, पारंपरिक रूप से करोड़ों घरों में रखा जाता रहा है. कभी ज्वैलरी के तौर पर तो कभी खालिस सिक्के या बिस्किट के तौर पर. पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट गौरव मशरूवाला कहते हैं कि घर में रखा सोना कुछ मुश्किल पड़ने पर काम तो आ सकता है लेकिन ये आपको कमा कर नहीं देता. दूसरे, पुश्तैनी गहनों को जरूरत पड़ने पर भी बेचना मुश्किल ही होता है. तो कहानी कुछ यूं है कि सोने में निवेश का सही तरीका समझ लीजिए ताकि सोना खरीदने की चाह भी बनी रहे और वो आपको कुछ कमाई भी करके दे.

ये भी देखें- धन की बात | Debt Investment- कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसे करे सोने में निवेश

सोने में निवेश के दो बहुत बेहतरीन विकल्प हैं जो न सिर्फ सोने के जरिए कमा कर आपको देते हैं बल्कि उसके कई और फायदे हैं जिनकी चर्चा हम आगे करेंगे.

  • विकल्प नंबर 1- Gold Sovereign Bond

गोल्ड सोवरिन बॉन्ड, सोने में निवेश का आसान और सही तरीका है. ऐसे बॉन्ड सरकार जारी करती है. इन बॉन्ड में निवेश पर आपको करीब 2 फीसदी का ब्याज भी मिलता है. साथ ही ये आपके डीमैट खाते में आते हैं यानी इन्हें संभालकर, सुरक्षित रखने का कोई झंझट नहीं. इन्हें बेचना भी उतना ही आसान है जितना इन्हें खरीदना. इन सोवरिन बॉन्ड को बेचने पर कैपिटल गेन टैक्स भी नहीं देना होगा.

  • विकल्प नंबर 2- गोल्ड म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड को लेकर जितना प्रचार आजकल हो रहा है उससे तो आप परिचित होंगे ही लेकिन कम लोगों को पता है कि सिर्फ शेयर ही नहीं बल्कि गोल्ड में भी आप म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश कर सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि वो सिर्फ पेपर गोल्ड नहीं रहता यानी कागज पर गोल्ड की खरीदारी नहीं होती बल्कि ये म्यूचुअल फंड स्कीम वाकई में आपके उस पैसे से उतना सोना खरीदती हैं. वो सोना एक संरक्षक के पास रहता है. तो आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है. इसकी NAV भी बाजार में सोने के भाव के हिसाब से ऊपर-नीचे होती है.

ये भी देखें- धन की बात:शेयर बाजार में मोटे मुनाफे के लिए इन बातों का रखें ध्यान

गोल्ड म्यूचुअल फंड के 4 बड़े फायदे

1. सोने में निवेश का बेहद आसान तरीका

2. खुद सोना खरीदकर रखने की जरूरत नहीं

3. जरूरत पर सोना बेचने में कोई झंझट नहीं

4. सोने के बाजार भाव के हिसाब से फायदा-नुकसान

लेकिन सोने में निवेश से पहले अपने लक्ष्य जरूर तय कर लें.

आपके सवाल

राजकुमार वर्मा ने dhankibaat@thequint.com पर अपना सवाल भेजा है.

कई म्यूचुअल फंड स्कीम गोल्ड फंड भी चलाती हैं. क्या इक्विटी की बजाय ऐसे फंड में निवेश ठीक कदम होगा?

गोल्ड फंड और इक्विटी फंड में निवेश दो अलग बातें. पोर्टफोलियो में लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इक्विटी, गोल्ड या डेट फंड, सभी हो सकते हैं. इन तीनों में से सिर्फ किसी एक पर निर्भर रहना समझदारी नहीं. तीनों का बैलेंस अच्छी बात है.

अगर आप भी पूछना चाहते हैं पर्सनल फाइनेंस से जुड़ा कोई सवाल तो लिख भेजिए- dhankibaat@thequint.com पर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 May 2018,09:38 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT