ADVERTISEMENTREMOVE AD

धन की बात:शेयर बाजार में मोटे मुनाफे के लिए इन बातों का रखें ध्यान

शेयर बाजार में निवेश के दौरान इन गलतियों से बचें.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Equity मार्केट में निवेश काफी रिस्की है?

या

मोटे मुनाफे का जरिया?

ऐसे सवाल से हर फाइनेंशियल एडवाइजर को दो-चार होना पड़ता है. धन की बात के इस एपिसोड में हम Equity से जुड़े कई सवालों का जवाब देंगे. साथ ही ये भी जानेंगे कि Equity में निवेश के दौरान किन गलतियों को नहीं करना चाहिए.

0

इक्विटी=शेयर बाजार

Equity को हम शेयर बाजार के रूप में भी जानते हैं. दरअसल, जब हम किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो हम उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं. यही वजह है कि इक्विटी मार्केट को शेयर बाजार भी कहते हैं.

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होते हैं. ये कंपनी के परफॉरमेंस के अलावा कई और चीजों पर निर्भर करता है. इसमें सरकारी पॉलिसी से लेकर अर्थव्यवस्था की स्थिति तक शामिल है.

ज्यादातर कंपनियों के मामलों में अगर कंपनी को फायदा होता है तो उस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ती है और अगर कंपनी को नुकसान होता है तो शेयर की कीमत घटती है.

कितने समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा?

शेयर बाजार में लोग ज्यादा मुनाफा बनाने के लालच में कई बार अपनी मूल रकम को भी गंवा देते हैं. इसके बाद उन्हें लगता है कि शेयर बाजार में कभी मुनाफा नहीं होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. कुछ सावधानियों के साथ अगर निवेश किया जाए तो अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

शेयर बाजार में लंबे समय के लिए ही निवेश करें क्योंकि इससे अच्छे मुनाफे की गुंजाइश ज्यादा होती है.अगर आप लंबे समय तक निवेश नहीं कर सकते हैं तो शेयर बाजार में पैसा न लगाएं.

फाइनेंशियल एडवाइजर गौरव मशरूवाला के मुताबिक, लंबी अवधि का मतलब है कम से कम 7 साल के लिए निवेश करना.

  • अगर पैसों की जरूरत 7 से 8 साल के बाद है तो इक्विटी में निवेश किया जा सकता है.
  • अगर आपको पैसों की रिटायरमेंट के बाद जरूरत है तो भी इक्विटी में निवेश फायदेमंद है.
  • बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए भी इक्विटी में निवेश को चुनें.

शेयर बाजार में निवेश के लिए सबसे जरूरी क्या?

शेयर बाजार में निवेश के लिए इन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.

  1. शेयर बाजार की जानकारी होने पर ही निवेश करें.
  2. अगर आपको शेयर बाजार की जानकारी है लेकिन आप समय नहीं दे पा रहे हैं, ऐसी स्थिति में भी आप खुद से निवेश न करें. आप स्टॉक ब्रोकर या फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.
  3. आपको जानकारी न होने पर म्यूचुअल फंड का रास्ता भी चुन सकते हैं.

फाइनेंशियल प्लानिंग से जुड़े आपके हर सवाल का मिलेगा जवाब. अपने सवाल dhankibaat@thequint.com पर भेजें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×