Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना पर डोनाल्ड ट्रंप के ‘टोटके’, देसी अंदाज में

कोरोना पर डोनाल्ड ट्रंप के ‘टोटके’, देसी अंदाज में

Satire: Coronavirus पर Donald Trump के अजब नुस्खे  

शादाब मोइज़ी
वीडियो
Updated:
ट्रंप का कोरोना से अनोखा जंग
i
ट्रंप का कोरोना से अनोखा जंग
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

कोरोना वायरस पर अमेरिकी राष्ट्रपति आए दिन अजब-गजब नुस्खे देते रहते हैं. कोरोना को खत्म करने के लिए कभी ट्रंप अल्ट्रावायलेट किरणों को बॉडी के अंदर डालकर इस्तेमाल की सलाह देते हैं, तो कभी कीटाणुनाशकों को शरीर में इंजेक्ट कर कोरोना वायरस के इलाज पर रिसर्च करने की सलाह.

ऐसे में हमने डोनाल्ड ट्रंप के अजब-गजब सुझाव को देखते हुए एक व्यंगात्मक वीडियो बनाया है. ये वीडियो एक व्यंग्य है, इसमें बताए गए सुझाव हंसी-मजाक के लिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरअसल, दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के कहर से घिरे देश का नाम भी अमेरिका है. इसी को देखते हुए 23 अप्रैल को राष्ट्रपति की प्रेस कान्फ्रेंस में कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने एक प्रेजेंटेशन देकर इस बात की जानकारी दी कि कोविड-19 सूरज की रोशनी में सिर्फ दो मिनट ही जिंदा रह पाता है. अमेरिका में होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के टेक्नोलॉजी डायरेक्टोरेट के प्रमुख बिल ब्रायन ने अपने प्रेजेंटेशन में कहा कि आइसोप्रोपिल एल्कोहल इस वायरस को और तेजी से खत्म कर सकता है. ब्लीच और आइसोप्रोपिल एल्कोहल से कोरोना वायरस पांच मिनट में मर जाता है और एल्कोहल से 30 सेकेंड में ही इसकी मौत हो जाती है.

फिर क्या था प्रेजेंटेशन पर उत्साहित होकर ट्रंप ने बिल ब्रायन को देखते हुए कह दिया कि इस मामले में और रिसर्च हो सकती है. ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने ब्रायन से कहा,

“तो मान लीजिए हम शरीर पर कोई अल्ट्रावॉयलेट या बहुत शक्तिशाली किरण डालते हैं और मैं समझता हूं कि आप ने ये कहा है कि इसकी अभी जांच नहीं हुई है. लेकिन काफी दिलचस्प लग रहा है ये.

बता दें कि ट्रंप के ऐसे ही बयानों को हमने देसी अंदाज में नया रूप दिया है. हमने ट्रंप के उस प्रेस कॉन्फ्रेंस को डब किया है, जिसमें वो अल्ट्रावॉयलेट या बहुत शक्तिशाली किरण को लोगों को बॉडी में डालने की बात करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 May 2020,08:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT