Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनावी चौपाल: योगी के गढ़ गोरखपुर में लोग क्‍यों हैं सीएम से नाराज

चुनावी चौपाल: योगी के गढ़ गोरखपुर में लोग क्‍यों हैं सीएम से नाराज

क्या रवि किशन की नैया पार लगवा सकेंगे योगी?  

शादाब मोइज़ी
वीडियो
Updated:
गोरखपुर: क्या रवि किशन की होगी जीत?
i
गोरखपुर: क्या रवि किशन की होगी जीत?
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

चुनावी यात्रा के दौरान क्विंट की चौपाल लगी उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सबकी निगाहें इस सीट पर रहेगी क्योंकि 2014 में योगी आदित्यनाथ ने यहां से जीत हासिल की थी. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें इस सीट से इस्तीफा देना पड़ा था.

योगी आदित्यनाथ का गढ़ माने जाने के बावजूद पिछले साल बीजेपी को इस सीट के उपचुनाव में एसपी-बीएसपी गठबंधन के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

चौपाल में चर्चा के दौरान हमने जनता का मूड टटोलने के साथ-साथ ये जानने की कोशिश की कि क्या यहां फिर से बीजेपी का कमल खिलेगा? बीजेपी ने भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर रवि किशन को चुनावी मैदान में उतारा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल राय कहते हैं कि भले ही उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन 2019 में यहां फिर से बीजेपी ही जीत दर्ज करेगी क्योंकि लोगों को कैंडिडेट से मतलब नहीं है, जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है.

लेकिन गोरखपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डाॅ प्रमोद शुक्ला कहते हैं कि रवि किशन को कैंडिडेट बनाए जाने से लोगों में नाराजगी है.

“बीजेपी ने बाहर से प्रत्याशी उतारा है. अगर स्थानीय या जनता के बीच का उम्मीदवार उतारा जाता तो बेहतर होता.”
डाॅ प्रमोद शुक्ला, प्रोफेसर, गोरखपुर यूनिवर्सिटी

लोगों का ये भी कहना है कि बेरोजगारी और धर्म के नाम पर राजनीति, पुलवामा शहीद के नाम पर राजनीति से लोगों में नाराजगी है. बीजेपी ने घोषणापत्र के मुताबिक काम नहीं किया.

कौन-कौन से उम्मीदवार मैदान में?

गोरखपुर में इस बार मुख्य मुकाबला एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी राम भुआल निषाद, बीजेपी से रवि किशन और कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन त्रिपाठी के बीच माना जा रहा है.

19 मई को यहां वोटिंग होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 May 2019,01:52 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT