Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Election Result 2018: कांग्रेस बनेगी विपक्षी एकता का ‘बिग ब्रदर’ 

Election Result 2018: कांग्रेस बनेगी विपक्षी एकता का ‘बिग ब्रदर’ 

2019 का मुकाबला ‘मजबूत’ बनाम ‘कमजोर’ का नहीं बल्कि बराबरी का होगा.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
चुनावी नतीजों से सभी दलों के लिए कई संकेत निकलकर सामने आए हैं.
i
चुनावी नतीजों से सभी दलों के लिए कई संकेत निकलकर सामने आए हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दु प्रीतम

प्रोड्यूसर: कौशिकी कश्यप

2019 में लोकसभा के चुनावी दंगल से पहले सत्‍ता का सेमीफाइनल कहे जा रहे 5 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी बीजेपी को छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान में करारी शिकस्‍त देती दिख रही है. मध्‍य प्रदेश में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्‍कर चल रही है.

इन चुनावी नतीजों से सभी दलों के लिए कई संकेत निकलकर सामने आए हैं. ये नतीजे 2019 की कैसी तस्वीर पेश कर रहे हैं? क्या 2019 में बीजेपी को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है?

ऐसे ही कुछ सवालों के साथ क्विंट ने बात की CSDS डायरेक्टर और जाने-माने चुनाव विश्लेषक संजय कुमार से. उन्होंने कहा कि हार के बावजूद बीजेपी अभी भी मजबूत स्थिति में दिख रही है. लेकिन कांग्रेस के परफाॅर्मेंस ने ये दिखा दिया है कि 2019 का मुकाबला 'मजबूत' बनाम 'कमजोर' का नहीं, बल्कि बराबरी का होगा.

उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों ने क्षेत्रीय पार्टियों को ये संकेत दे दिया है कि संभावित महागठबंधन में कप्तानी की डोर कांग्रेस के हाथ में ही होनी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Dec 2018,07:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT