Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस कराटे चैंपियन को चाहिए मदद, फिर भी फ्री में देती है क्लास

इस कराटे चैंपियन को चाहिए मदद, फिर भी फ्री में देती है क्लास

आएशा का दावा है कि दिसंबर 2012 से उसने करीब एक लाख लड़कियों को मार्शल आर्ट सिखाया है

गुरविंदर सिंह
वीडियो
Published:
आएशा का दावा है कि दिसंबर 2012 से उसने करीब एक लाख लड़कियों को मार्शल आर्ट सिखाया है
i
आएशा का दावा है कि दिसंबर 2012 से उसने करीब एक लाख लड़कियों को मार्शल आर्ट सिखाया है
(फोटो: The Quint)

advertisement

निर्भया गैंगरैप केस (2012) के बाद महिलाओं के सुरक्षा पर तमाम सवाल उठे. हर जगह ये बातें होने लगीं कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ करना ही होगा. आत्मसुरक्षा की भी बातें होने लगी है. मतलब महिलाएं खुद इतनी सक्षम हो जाएं कि वो ऐसी स्थिति का सामना कर सकें.

कुछ इसी तरह की आत्म सुरक्षा का पाठ कोलकाता की आएशा नूर भी पढ़ा रहा हैं. 20 साल की आएशा कराटे में इंटरनेशनल लेवल पर 3 और नेशनल लेवल पर 2 गोल्ड झटक चुकी हैं. इतना ही नहीं वो छोटी बच्चियों को फ्री में कराटे क्लास भी देती हैं ताकि वो समय आने पर दुश्मनों के छक्के छुड़ा सकें.

मैं लड़कियों को सिखाना चाहती हूं ताकि उनके साथ गलत व्यव्हार करने वाले को वो मुंहतोड़ जवाब दे सकें. मुझे लगता है कि अपने आप को बचाने के लिए सेल्फ डिफेंस सबसे अच्छा तरीका है.
आएशा नूर

आएशा हफ्ते में तीन दिन लड़कियों को क्लास देती हैं खासकर अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को.

आएशा का दावा है कि दिसंबर 2012 से उसने करीब एक लाख लड़कियों को मार्शल आर्ट सिखाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जब वो पंच मारती है तो पंच बैग पूरी तरह से हिल जाता है, लेकिन पूरी तरह से स्वास्थ दिखने वाली आएशा को बचपन से मिरगी की बीमारी है. हालांकि उसने अपनी इस बीमारी को अपने जुनून के बीच नहीं आने दिया. मिरगी के झटके ही कारण हैं कि वो ठीक से बोल नहीं पाती.

बचपन से ही मजबूत है आएशा

8 साल पहले 12 साल की उम्र में उसके पिता गुजर गए थे. आएशा और उसके तीन भाई बहनों को मां शकीला खातून ने बड़ा किया. उसकी मां कहती हैं वो खराब हालातों के बावजूद चाहती थीं कि उनकी बेटी कराटे सीखे.

इतनी वाहवाही के बाद भी आएशा के हालात ठीक नहीं हुए. उसकी दवाई में हर महीने 3 हजार रुपये का खर्चा आता है. उसे कराटे के सिलसिले में विदेश भी जाना होता है. उसके बड़े भाई मोहम्मद फारुक कहते हैं कि ये बड़े दुख की बात है कि अब तक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT