advertisement
वीडियो एडिटर: वरूण शर्मा
वाराणसी पहुंचे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से क्विंट ने खास बातचीत की. मनोज तिवारी ने लोकसभा चुनाव परिणाम, दिल्ली में उनके सामने चुनौतियां, शीला दीक्षित के खिलाफ उनकी उम्मीदवारी समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.
पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा पर बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि हर व्यक्ति की शक्ति कहीं न कहीं से आती है और उस शक्ति को पाने के लिए वो कहीं न कहीं जाता है. हमारी शक्ति देशहित में इस्तेमाल करने की है.
आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि वोटिंग परसेंटेज गिरने पर बीजेपी को नुकसान होता है. इस बार के चुनाव में भी वोटिंग परसेंटेज गिरी है. क्या इससे बीजेपी को कोई नुकसान होगा? इसके जवाब में मनोज तिवारी का कहना है कि-
2016 में बीजेपी ने मनोज तिवारी को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. मनोज तिवारी का कहना है कि “ बीजेपी के लिए जो भी मुश्किलें थी, वो उस वक्त तक ही थीं. जब से उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तब से ये मुश्किलें हल हो गईं. अब दिल्ली में सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ही होगी.”
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से शीला दीक्षित के खिलाफ किस्मत आजमा रहे मनोज तिवारी का कहना है कि “शीला दीक्षित के मैदान में आने से चुनाव दिलचस्प हो गया है. उनको राहुल गांधी ने सजा दी है. मेरी उनके प्रति सहानुभूति है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)