Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक ने फर्स्ट टाइम वोटर के डेटा के लिए की EC से पार्टनरशिप?

फेसबुक ने फर्स्ट टाइम वोटर के डेटा के लिए की EC से पार्टनरशिप?

क्या फेसबुक ने इस तरह के डेटा का गलत इस्तेमाल पहले किया है?

पूनम अग्रवाल
वीडियो
Updated:
क्या फेसबुक ने इस तरह के डेटा का गलत इस्तेमाल पहले किया है?
i
क्या फेसबुक ने इस तरह के डेटा का गलत इस्तेमाल पहले किया है?
null

advertisement

2017 में, फेसबुक ने चुनाव आयोग को पहली बार वोट देने वालों को रजिस्टर करने में मदद करने के लिए अपने प्लेटफॉर्म की पेशकश की.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेसबुक ने ऐसा करने की पेशकश मुफ्त में की थी. सवाल है, क्यों?

क्योंकि चुनाव आयोग के साथ इस साझेदारी से फेसबुक को लाखों पहली बार वोट देने वालों के बेशकीमती डेटा बैंक बनाने में मदद मिल सकती थी. डेटा, जो फेसबुक राजनीतिक दलों को आगे ऊंची कीमत पर बेच सकता था.

उदाहरण के लिए, लोकसभा चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों के बारे में सोचें. इन्हें लाखों पहली बार वोट देने वालों को टारगेट करने की जरूरत है. लेकिन देशभर के वोटर्स बहुत अलग हैं, यहां तक

कि वे मुद्दे जो उनके लिए बहुत मायने रखते हैं, वो भी अलग-अलग हैं.

अब, अगर किसी राजनीतिक दल को देशभर से इन पहली बार वोट देने वालों के बारे में डेटा मिलता है, तो डेटा में न केवल नाम, उम्र और पते शामिल हैं बल्कि ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, व्यक्तिगत पसंद, पढ़ाई, राजनीतिक झुकाव, आमदनी, जाति, समुदाय भी शामिल हैं. ये न केवल इन वोटर्स तक सीधे पहुंचने में मदद करेगा. ये एक राजनीतिक दल को उसके स्पेसिफिक नेचर के मुताबिक हर वोटर को टारगेट करने की भी इजाजत देगा. इसलिए, इस तरह के डेटा मिलने से एक राजनीतिक पार्टी को अपने विरोधियों के खिलाफ बहुत ज्यादा फायदा होगा.

क्या फेसबुक ने इस तरह के डेटा का गलत इस्तेमाल पहले किया है?

मार्च 2018 में हुए फेसबुक-कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल को याद कीजिए. जब डेटा एनालिटिक्स फर्म कैंब्रिज एनालिटिका ने 50 मिलियन फेसबुक यूजर्स के डेटा को हासिल किया था. ये आरोप है कि कैंब्रिज एनालिटिका ने डोनाल्ड ट्रंप को इन लाखों फेसबुक यूजर्स की अनुमति के बिना राजनीतिक विज्ञापन के टारगेट के लिए इस डेटा का इस्तेमाल करके अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने में मदद की थी.

क्या फेसबुक और चुनाव आयोग के बीच हुई डील के बाद ऐसा हो सकता है? हमारा मानना ​​है कि ये एक ऐसा सवाल है जिसकी जांच होनी चाहिए.

कैंब्रिज एनालिटिका घोटाले के बाद फेसबुक ने दावा किया कि डेटा का कोई उल्लंघन नहीं हुआ था और उसने कैंब्रिज एनालिटिका को सेवा से निलंबित कर दिया था. उस समय भारत सरकार ने फेसबुक और कैम्ब्रिज एनालिटिका से ये भी पूछा था कि क्या फेसबुक के भारतीय यूजर्स के बीच कोई डेटा उल्लंघन हुआ है. सीबीआई को भी मामले की जांच करने के लिए कहा गया था. इन सवालों और जांच का क्या हुआ? आज तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.

और हम आपको फेसबुक-कैंब्रिज एनालिटिका मामले की याद क्यों दिला रहे हैं?

क्योंकि इस घोटाले की खबर आने से एक साल पहले चुनाव आयोग ने फेसबुक के साथ पार्टरनशिप की थी. लाखों भारतीय यूजर्स के निजी डेटा को खतरे में डाल दिया था.

ध्यान दें, 2017 में, फेसबुक के पास भारतीय जनसंख्या के 1/6th यानी 200 मिलियन रजिस्टर्ड भारतीय यूजर्स सिंगल डेटा बेस में थे. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चुनाव आयोग-फेसबुक पार्टनरशिप डील

तो यहां बताते हैं कि फेसबुक ने चुनाव आयोग के साथ काम करने का प्रस्ताव कैसे दिया।

  • पार्टनरशिप को नाम दिया गया- “पहली बार वोट दे रहे मतदाताओं में, छूट गए मतदाताओं को इनरोल करने के लिए स्पेशल ड्राइव”.
  • देश में 19 साल से ज्यादा उम्र के सभी फेसबुक यूजर्स को न्यूज फीड में वोट के लिए रजिस्टर करने के लिए एक रिमाइंडर भेजा गया.
  • ‘Register Now’ बटन पर क्लिक करने से वोटर National Voters’ Services पोर्टल पर चले जाएंगे.
  • फेसबुक 13 भारतीय भाषाओं में कैंपेन को बढ़ावा देगा.

और सबसे बड़ी बात जो फेसबुक ने कही थी:

“सभी यूजर्स को रिमाइंडर भेजने, इनिशिएटिव और वीडियो रिकॉर्डिंग को बढ़ावा देने से संबंधित सारे खर्च फेसबुक ही करेगा और चुनाव आयोग की कोई लागत नहीं होगी.” 

लेकिन बदले में, फेसबुक को ये जानकारी मिलेगी कि उसके कितने यूजर्स वोटर के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहते हैं.

2018 में फेसबुक ने एक और प्रमुख फीचर जोड़ा "Share You’re Registered.”

इस फीचर ने फेसबुक को हर उस यूजर के बारे में एक कंफर्मेशन दी जिन्होंने वोटर के रूप में रजिस्ट्रेशन किया था. एक बेशकीमती डेटा बेस बना रहा था जिसे कोई भी राजनीतिक दल पहली बार वोट देने वालों तक पहुंचने के लिए चाहेगा.

क्या फेसबुक सही में किसी भी राजनीतिक दल के साथ इस डेटा को शेयर करता है. हम कभी नहीं जान सकते क्योंकि चुनाव आयोग आरटीआई के माध्यम से जनता के लिए जवाबदेह है, लेकिन फेसबुक हमारे लिए बिल्कुल भी जवाबदेह नहीं है.

RTI के माध्यम से, क्विंट ने EC-फेसबुक पार्टनरशिप से संबंधित डॉक्यूमेंट्स को हासिल किया. दिलचस्प बात ये है कि कहीं भी हमें नहीं दिखा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने चिंता जाहिर की हो या सवाल उठाया हो कि फेसबुक ये कैसे तय करेगा कि वो डेटा सुरक्षित रखेगा.

कोई सवाल नहीं पूछा गया कि क्या फेसबुक के इंडियन यूजर्स की गोपनीयता भंग नहीं होगी और इस बारे में कोई सवाल नहीं पूछा गया कि क्या फेसबुक इस डेटा को किसी तीसरे पक्ष को शेयर करेगा या बेच देगा.

दरअसल, 2018 में कैंब्रिज एनालिटिका मामले के सामने आने के बाद तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने EC-फेसबुक पार्टनरशिप को लेकर चिंता जताई थी. लेकिन कुछ दिनों बाद रावत ने पुष्टि की कि ये पार्टनरशिप जारी रहेगी. उस समय, रावत ने पार्टनरशिप को जारी रखने के लिए कोई कारण नहीं दिया.

जब क्विंट ने हाल ही में रावत से इस बारे में संपर्क किया तो उन्होंने कहा,

“एक बैठक में, मुझे (मेरे जूनियर्स ने) कहा कि कार्यक्रम (फेसबुक के साथ) शुरू किया जा सकता है क्योंकि ये सुरक्षित लग रहा है. उसके बाद, सब कुछ उप चुनाव आयुक्तों के स्तर पर किया गया था.”
ओपी रावत, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त

इसलिए, यहां कुछ सवाल हैं जो हमने चुनाव आयोग से पूछे हैं:

  1. EC ने एक ऐसी पार्टनरशिप क्यों की जिसके जरिए फेसबुक को भारत के पहली बार वोट देने वालों के बारे में जानकारी मिली, जो फेसबुक के जरिए वोट करने के लिए रजिस्टर्ड थे?
  2. चुनाव आयोग ने ये सुनिश्चित करने के लिए क्या उपाय किए कि फेसबुक ने पहली बार वोट देने वालों के डेटा का गलत इस्तेमाल किया या किसी तीसरे पक्ष या किसी राजनीतिक दल को बेचा?
  3. जब फेसबुक ने मुफ्त में इस वोटर रजिस्ट्रेशन पार्टनरशिप की पेशकश की, तो क्या इससे चुनाव आयोग को कोई आशंका नहीं हुई?
  4. फेसबुक-कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा-ब्रीच विवाद के बावजूद, EC ने फेसबुक के साथ अपनी साझेदारी क्यों जारी रखी?
  5. क्या EC ने फेसबुक की वास्तविक डेटा संरक्षण प्रावधानों का ऑडिट किया था ताकि ये देखा जा सके कि क्या वे उनके दावे से मेल खाते हैं?

हम अभी भी चुनाव आयोग और फेसबुक से हमारे सवालों के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Nov 2020,04:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT