advertisement
56 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान अपनी मांगो को लेकर जमे हुए हैं. उन किसानों के लिए सिंघु बॉर्डर पर मेकशिफ्ट अस्पताल तैयार किया गया है. जिसका नाम किसान-मजदूर एकता अस्पताल है. किसानों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए डॉक्टर और दवाइयों का इंतजाम किया गया है.
पंजाब की लाइफ केयर फाउंडेशन ने वाटरप्रूफ टेंट की मदद से इस अस्पताल को तैयार किया है. मेकशिफ्ट अस्पताल के वॉलंटियर सादिक मोहम्मद बताते हैं,
अस्पताल में अलग-अलग शिफ्ट में डॉक्टर और बाकी लोग अपनी सेवा दे रहे हैं. रात के 10 बजे किसानों के इस अस्पताल में हमारी मुलाकात डॉक्टर सतनाम से हुई. उन्होंने बताया, "दिनभर में सैकड़ों मरीज आ रहे हैं. अब ओपीडी सर्विस भी शुरू हो गई है. यहां पर बुजुर्ग मरीज ज्यादा हैं, साथ ही पानी की वजह से भी लोग ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं. ज्यादातर मरीज ब्लड प्रेशर की शिकायत लेकर आते हैं."
लाइफ केयर फाउंडेशन के अवतार सिंह कहते हैं कि मरीजों की तादाद को देखते हुए हम देश के बाकी डॉक्टरों से अपनी सेवा देने की अपील करते हैं, ताकि हम अपनी सेवा दिल्ली के दूसरे बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे लोगों तक पहुंचा सकें. अवतार सिंह कहते हैं कि अगर किसी डॉक्टर, नर्स या फार्मेसिस्ट को सैलरी चाहिए तो हम लोग वो भी देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)