Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019360° फेस रिकग्निशन कैमरा,वॉकी-टॉकी: किसानों की हाईटेक तैयारी  

360° फेस रिकग्निशन कैमरा,वॉकी-टॉकी: किसानों की हाईटेक तैयारी  

किसानों की सुरक्षा और झूठे प्रचारों पर नजर रखने के लिए लगे हैं कैमरे.

शादाब मोइज़ी
वीडियो
Updated:
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की तैयारी
i
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की तैयारी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर- अभिषेक शर्मा

वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी

“अभी हाल ही में किसानों के आंदोलन को देखते हुए प्रोटेस्ट साइट के आसपास के इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिए गए, कई बार फोन की नेटवर्क की दिक्कत होती है. सिंघु बॉर्डर पर प्रोटेस्ट करने वाले किसानों पर हमला किया गया, इसलिए हम लोगों ने फैसला किया कि किसानों की सुरक्षा का इंतजाम करना और झूठे प्रचारों पर नजर रखना जरूरी है. इसी वजह से अलग-अलग जगहों पर 360 डिग्री फेस रिकग्नीशन सीसीटीवी कैमरा लगाए, वॉलंटियर्स की टीम तैयार की. उन्हें वॉकी-टॉकी दिया.”
दिलप्रीत

किसान आंदोलन में अमरोहा से आए दिलप्रीत, यूथ कल्ब के मेंबर हैं. दिलप्रीत अपने हाथों में टैब लेकर हमें कैमरे को मूव कराकर दिखाते हैं, वो बताते हैं,

“पहले हमें लगातार फोन और ट्रैक्टर की बैटरी चोरी होने की खबर मिल रही थी, जिसके कारण हम लोगों ने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, लेकिन 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किला पर हिंसा के बाद पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर हमारे लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया, वायर काट दिया. लेकिन अब हम लोगों ने करीब और कैमरे लगा लिए हैं.”

यूथ क्लब के लीडर गुरमीत सिंह बताते हैं कि 'अहम जगहों पर 360° कैमरे लगे हैं, इस सुरक्षा के लिए सभी लोगों ने कंट्रीब्यूट किया किया है."

'80 वालंटियर यहां शिफ्ट में काम करते हैं'

, सीसीटीवी कंट्रोल रूम के बाहर ओमकार सिंह वॉकी-टॉकी हाथ में लेकर अपने साथियों से संपर्क कर रहे होते हैं. ओमकार बताते हैं कि सभी वालंटियर वॉकी-टॉकी से आपस में जुड़े हैं. 3-4 यूनिट में पूरे प्रदर्शन स्थल की सुरक्षा होती है. 80 वालंटियर यहां शिफ्ट में काम करते हैं. 40 सुबह में और फिर 40 रात में.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Mar 2021,10:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT