advertisement
गुलाबो सिताबो की वैसे तो तारीफ हो रही है. लेकिन ये फिल्म आप सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए देख सकते हैं. फिल्म में मिर्जा के किरदार में अमिताभ को देखकर आप नए सिरे से बिग बी के बिग फैन हो जाएंगे.
मिर्जा के किरदार में आपको कहीं से भी अमिताभ नजर नहीं आएंगे. इसमें मेकअप, प्रोस्टेथिक का जो योगदान है वो तो है ही लेकिन जिस अंदाज में अमिताभ ने इस लखनवी किरदार को निभाया है वो बेजोड़ हैं. वो उनके चलने की अदा, लोकल जुबान की बारीकियां, वो बड़बड़ाना...ये अमिताभ ही कर सकते हैं. डायरेक्टर शूजीत सरकार के साथ अमिताभ पहले भी काम कर चुके हैं. पीकू में दोनों की जोड़ी कमाल दिखा चुकी है. लेकिन डायरेक्टर के निर्देशों से कहीं आगे अमिताभ किरदार को ले जाते हैं. हालांकि क्विंट से एक बातचीत में खुद अमिताभ कहते हैं कि शूजित सरकार की वो बड़ी कद्र करते हैं.
फिल्म में आयुष्मान खुराना भी हैं और अपने किरदार बांके के साथ उन्होंने पूरा इंसाफ भी किया है लेकिन अमिताभ फिर अमिताभ हैं.
कुल मिलाकर ये फिल्म शूजित सरकार के लिए, अपने देसी स्वाद के लिए देखी जा सकती है लेकिन खासकर अमिताभ बच्चन के लिए जरूर देखी जा सकती है. ये हमारी खुशकिस्मती है कि हम उस दौर में जी रहे हैं, जब अमिताभ बच्चन फिल्मों में काम कर रहे हैं. उम्मीद है ये दौर अभी लंबा चलेगा.
ये भी पढें- मैं अपनी फिल्म नहीं चुनता, फिल्म मुझे चुनती है : अमिताभ Exclusive
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)