advertisement
क्विंट ने जब सुमित से अंकित सक्सेना की घटना को लेकर चर्चा की तो उसने ये बात कही. सुमित ने भी मुस्लिम धर्म की लड़की से प्यार किया और उसी से शादी की. वाकई में सुमित खुशकिस्मत है. आज अजरा उसके साथ है. लेकिन अंकित की घटना के बाद इस जोड़े के अंदर भी डर की लहर दौड़ गई.
दोनों ने हमसे अपनी कहानी बताई कि कैसे हरियाणा का एक हिंदू लड़का और दिल्ली-6 (पुरानी दिल्ली) की मुस्लिम एक दूसरे के हमसफर बन गए.
सुमित और अजरा बताते हैं कि उन दोनों के ही घर पर कोई राजी नहीं था. यहां तक कि उनके कई दोस्तों ने भी साथ छोड़ दिया. कुछ इतने नाराज हो गए कि शादी पर भी नहीं आए. दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन कॉलेज में मिले थे. दोनों पॉलिटिकल साइंस के छात्र थे.
वहीं, अजरा बताती हैं कि उनको सुमित के विचार पसंद थे.
साल 2010 की बात है दोनों प्रगति मैदान में लगे ट्रेड फेयर से वापस लौट रहे थे.
अजरा बताती हैं, ''हमने पहले शादी के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन अलग होना भी बहुत मश्किल था. फिर हमने अपने घर में बताने का फैसला किया.''
दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत जाकर 22 जून 2016 को शादी कर ली. शादी के बाद अजरा की मां ने कहा कि वो सुमित को तभी स्वीकार करेंगे जब वो इस्लाम धर्म अपना ले. अजरा को इसके लिए बहुत बुरा लगा और उसकी मां आज भी इस शादी को कबूल नहीं करती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)