एक लड़का था. युवा. बस 23 बरस का. उसकी आंखों में सपने पलते थे. वो अपने सपनों को हकीकत की जमीन पर उतार भी रहा था. हर रोज अपनी मंजिल के करीब पहुंच रहा था. अपनी मेहनत से. और फिर एक रोज वो मार दिया गया. बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. उसका कुसूर जानते हैं? मोहब्बत. प्यार. एक लड़की से बहुत प्यार करता था वो. लड़की भी उससे प्यार करती थी. दोनों शादी-शुदा जिंदगी बसर करना चाहते थे. एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते थे. एक गलती और हो गई अंकित से ! उसने प्यार करते वक्त मजहब की दीवारें नहीं देखीं.
अंकित और उसके दोस्त मिलकर एक यूट्यूब चैनल चलाते थे. आवारा बॉय नाम के इस चैनल ने बीते कुछ वक्त में फैन भी बनाए थे. चैनल रफ्ता-रफ्ता आगे बढ़ रहा था. इस यूट्यूब चैनल पर पड़े वीडियोज में अंकित सक्सेना सबको हंसाता दिखता है. जिंदगी को पूरा का पूरा पीता दिखता है. क्विंट जब उसके दोस्तों से मिलने पहुंचा तो हमें भी उम्मीद नहीं थी कि माहौल में गम इतने गहरे तक घुला है. जख्मों से दर्द रिसता है.
दोस्त बताते हैं कि किस तरह यूट्यूब चैनल की ज्यादातर जिम्मेदारी भी अंकित ने अपने सिर ले रखी थी. वो शूट करता, एडिट करता, रात-रात भर डायलॉग्स पर बहस होती. एक दिन खुद का बड़ा स्टूडियो बनाने पर चर्चा होती. और कौन जाने, अंकित का सपना सच भी हो सकता था. अब बस ‘सकता था’ बचा है. क्योंकि जो जा चुका है वो तो लौटकर नहीं आ सकता. पर, उसे ऐसे जाना जरूरी था?
प्यार करना गुनाह तो नहीं हो सकता. लोकतंत्र में तो और भी नहीं. कानून के राज तले चलने वाले देश में तो और भी नहीं. फिर भी ये हो गया. अंकित जिस लड़की से प्यार करता था, उसके खून से हाथ सनने का आरोप भी उसी लड़की के माता-पिता और चाचा पर है. तीनों गिरफ्तार हो चुके हैं.
एक मुल्क हम बनाएंगे
जहां नहीं फांदनी होंगी मजहब की दीवारें
जहां नहीं लड़ना होगा जहर उगलते अपनों से
जहां छुटपन की मोहब्बत
जवां होकर अपने-अपने अंजामों को पहुंचेगी
एक मुल्क हम बनाएंगे
जिसमें प्यार पर बंदिशें नहीं होंगी
जहां नफरतों पर मोहब्बतें भारी होंगी
जहां सियासत की डोरी से
हम अरमानों का गला नहीं घुटने देंगे
जहां कोई मनोज, कोई बबली
कोई अंकित कत्ल नहीं किया जाएगा
एक मुल्क हम बनाएंगे
जिसमें प्यार पर बंदिशें नहीं होंगी
जहां हाथ में हाथ डालने से पहले
झूठी शान के बारे में नहीं सोचना होगा
जहां जात-पात, टीके-टोपी
प्यार के आड़े नहीं आएंगे
जहां हवा खुली होगी
जहां सांसें आजाद होंगी
जहां धड़कनों में चैन होगा
प्यार का फूल वहां खिलाएंगे
एक मुल्क हम बनाएंगे
जिसमें प्यार पर बंदिशें नहीं होंगी
कैमरा- मेघनाद बोस
वीडियो एडिटर- प्रशांत चौहान
प्रोड्यूसर- मेघनाद बोस
बोल (एक मुल्क हम बनाएंगे)- प्रबुद्ध जैन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)