advertisement
दिवाली का मतलब क्या है? आतिशबाजी, मिठाई और परिवार के साथ समय बिताना.
लेकिन मुंबई के धारावी के दीया बनाने वालों के लिए, दिवाली यानी उनकी आजीविका, रोजी रोटी है.
38 साल की प्रेमिला प्रकाश ने बचपन से मिट्टी के बर्तन बनाने का काम किया है और उन्हें सिर्फ यही आता है. प्रेमिला की तरह ही यहां ऐसे कई लोग हैं जिनका सहारा यही काम है क्योंकि वो स्कूली शिक्षा से दूर रहें.
प्रेमिला की तरह, वाला अरविंद कुमार ने भी अपना समय दीया बनाते हुए गुजारा है. वो अभी 50 साल के हैं, और35 सालों से इस धंधे में हैं. लेकिन वो अपने परिवार के अंतिम सदस्य होंगे जो इस पेशे में हैं क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनके बच्चे उनके नक्शेकदम पर चलें और ये काम करें. अरविंद ने अपने बच्चों को शिक्षा देने पर ध्यान दिया ताकि वो इस काम से दूर रहें और एक अच्छी जिंदगी जिएं.
प्रेमिला के बच्चों ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और अब नौकरी की तलाश कर रहे हैं. अरविंद अपने बच्चों को उनके पेशे में एंट्री करते हुए नहीं देखना चाहते.
धारावी की झुग्गियों में सैकड़ों की संख्या में ऐसे ही कई कुम्हारों का घर है, अगर इनमें से हजारों कहानियां निकलती हैं. दिवाली के मौके पर सुनिए उनकी कहानियां.
(ये लेख मूल रूप से ब्लूमबर्गक्विंट पर प्रकाशित हुआ था और अनुमति के साथ इसे क्विंट हिंदी की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)