Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Feature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शाहरुख हों या संजू,चिंटू की कलाकारी न हो तो स्टंट न कर पाए बॉलीवुड

शाहरुख हों या संजू,चिंटू की कलाकारी न हो तो स्टंट न कर पाए बॉलीवुड

आपके लिए कैसी बाइक सीट सबसे बेहतर रहेगी, ये चिंटू से बेहतर कोई नहीं बता सकता!

वीनू जोसेफ
फीचर
Updated:
बाइक सीट स्पेशलिस्ट एजाज खान
i
बाइक सीट स्पेशलिस्ट एजाज खान
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कैमरा: गौतम शर्मा, वीनू जोसेफ

वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन

क्या आप अपनी बाइक के लिए सबसे अच्छी सीट चाहते हैं? तो मिलिए मुंबई के एजाज खान उर्फ चिंटू से. 6 X 4 की छोटी सी दुकान चलाने वाले एजाज 35 सालों से मोटरबाइक की सीट बना रहे हैं.

मुंबई में करीबन 5000 बाइकसीट बनाने वालों की दुकान है, पर एजाज सबकी पहली पसंद हैं. खासियत है कि वे ग्राहक के कद-काठी के हिसाब से ही उसकी सीट बनाते हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड में बाइक पर टशन दिखाते एक्टर के कंफर्ट का ख्याल भी एजाज बखूबी रखना जानते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महेंद्र सिंह धोनी की हायाबुसा की सीट हो, फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में स्कूटर पर कंफर्ट राइड करते शाहरुख हों या किल-दिल मूवी जिसमें अली जफर, रणवीर सिंह के साथ बाइक-राइड कर रहे हैं, एजाज ने इन सभी एक्टर्स की कद-काठी के हिसाब से बाइक की सीटें तैयार की हैं. रील लाइफ के अलावा कई फिल्म स्टार्स रियल लाइफ में भी अपनी बाइक सीट अपने हिसाब से कस्टमाइज कराने के लिए एजाज को याद करते हैं.

फिल्म धूम में उदय चोपड़ा के बाइक सीन कौन भूल सकता है. एजाज बताते हैं-

फिल्म धूम में आदित्य चोपड़ा (भूलवश उदय चोपड़ा की जगह) को बाइक चलाने में दिक्कत आ रही थी. वजह थी बाइक की सीट. सीट की वजह से उनके पैर नीचे तक नहीं पहुंच पा रहे थे तो मुझे सीट को लेवल करना पड़ा ताकि वो कंफर्टेबल महसूस करें और मूवी के सीन आराम से शूट कर सकें.

ऐसे ही कई दिलचस्प किस्से और अपने काम का तरीका एजाज इस वीडियो में बता रहे हैं. देखिए उनका ये इंटरव्यू.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Oct 2019,08:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT