एक गीत, 22 जुबान ‘मत तोड़ो ये हिंदुस्तान’  

इस गाने में 22 भाषाएं शामिल हैं जो देश की विविधता को दिखाता है

क्विंट हिंदी
फीचर
Updated:
15 साल की बच्ची का सुरीला संदेश ‘मत तोड़ो मेरा ये देश’
i
15 साल की बच्ची का सुरीला संदेश ‘मत तोड़ो मेरा ये देश’
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

तमाम विरोध-प्रदर्शन के बीच, डर और असंतोष के माहौल में ये भारत के लोकतंत्र के लिए परीक्षा की घड़ी है. 15 साल की आर्षा मुखर्जी अपने गाने के जरिये देश को संदेश देने की कोशिश कर रहीं हैं. अपने आईबी स्कूल प्रोजेक्ट के लिए, उन्होंने इस गाने को लिखा था. इस गाने में 22 भाषाएं शामिल हैं जो देश की विविधता को दिखाता है. देखिए, 15 साल की बच्ची का सुरीला संदेश ‘मत तोड़ो मेरा ये देश’.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हिंदी

मन में हो प्रेम हमारे
नैनों में करुणा हो
मिटाएं सीमाओं को
बन जाए ये ध्येय जीवन का

डोगरी

सुंदर है ये देश मेरा
हमें साथ है रहना

तेलुगू

पर जितना हम आगे बढ़ते हैं
उतना ही शायद पिछड़ते हैं

असमिया

देश में फैली बस सियासत

मजहब अब तय करे अहमियत

कश्मीरी

दिलों में हमारे हो मोहब्बत

एकता की हो बस इबादत

मलयालम

रहा यूं ही सफर जो बरकरार
टूटेगा अपना अहंकार

उड़िया

अब राष्ट्र नहीं है धड़कन में

बस नाम रह गया है मन में

तमिल

नफरत, बंटवारा, खौफ, सजा
ना हो इन लफ्जों की कोई जगह

मराठी

बदलें आदर्शों को जरा सा
मिलकर रहने की है आशा

संथाली

सुर-ताल एक हो हम सब का
ना खौफ रहे किसी बंधन का

मेइती

इस सफर में जीवन के

चलें लिए उम्मीद को मन में

उर्दू

उल्फत दिलों में रखना
दुआओं में एका रख लेना

कोंकणी

सुख-शांति से रहें हम मिलकर

रहे दया भाव इक-दूजे को लेकर

बोडो

चमड़ी, रंग और नस्ल से परे
हम भीतर के इंसान को समझें

गुजराती

रहे जो हम अभिमानी होकर

खाएंगे जीवन में ठोकर

बंगाली

दूर नहीं वो दिन दिल में हिंदुस्तान
रह जाएगा बनके बस एक नाम समान

पंजाबी

नफरत वो शब्द नहीं जो
हमें जोड़े रखता है

कन्नड़

बदलाव का है वक्त ये
उम्मीद है लेकिन जिंदा ये

नेपाली

नफरत, बंटवारा, खौफ, सजा
ना हो इन लफ्जों की कोई जगह

संस्कृत

एकता है समाज का बल
इसके बिना है ये निर्बल
सिंधी

हमें खौफ और घृणा
के साथ नहीं है जीना

मैथिली

छावं में या धूप में

हम पा सकते हैं बहुत कुछ

एक समुदाय के रूप में

वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन

कैमरापर्सन: संजय देब

असिस्टेंट कैमरापर्सन: गौतम शर्मा

प्रोड्यूसर: दीक्षा शर्मा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Dec 2019,08:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT