advertisement
वीडियो एडिटर: संदीप सुमन
देशभर में नारिकता संशोधन कानून(CAA) के खिलाफ प्रदर्शन जोरों पर है. कई शहरों में इस विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. लेकिन लाठीचार्ज, आंसू गैस, पथराव के बीच प्रदर्शन के दौरान ‘इंसानियत’ के कुछ लम्हों ने लोगों का दिल जीता है.
जामिया के छात्रों ने प्रदर्शन खत्म होने के बाद सड़क साफ की, इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई. एक और वीडियो में प्रदर्शन कर रहे छात्र एम्बुलेंस को रास्ता देते नजर आए.
जिस पुलिस ने कैंपस में एक्शन लिया, उन्हीं में से एक को पानी पिलाते छात्रों का वीडियो भी वायरल हुआ.
कोयम्बटूर में मुस्लिम प्रदर्शनकारी सबरीमाला श्रद्धालुओं को रास्ता देते दिखे. वहीं बेंगलुरु में धारा 144 की वजह से जब IIM बेंगलुरु ने छात्रों से अंदर ही रहने के लिए कहा तो छात्रों ने विरोध जताने के लिए अपने जूते कैंपस के बाहर छोड़े.
राष्ट्रगान गाकर बेंगलुरु के एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शन कर रही भीड़ को शांत किया. वहीं, दिल्ली और बेंगलुरु में हिरासत में लिए गए लोगों को पुलिस ने खाना खिलाया.
ऐसे ही कई लम्हे इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान दिखे जिसका सीधा संदेश है 'नफरत के बदले प्यार’.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)